अपडेटेड July 7th 2024, 17:48 IST
Natasa Latest Instagram Post: बीते कुछ महीनों से हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। किसी का कहना है कि इस कपल के बीच में सबकुछ ठीक है तो किसी ने का कहना है अगर सबकुछ ठीक है ये कपल किसी भी मौके पर साथ में नजर क्यों नहीं आया।
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक पिछले कुछ महीनों से अपने पति के साथ रह भी नहीं रही है। क्योंकि न तो वो आईपीएल के दौरान हार्दिक को चीयर करती दिखीं न ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक के साथ दिखीं। लेकिन इन सारी चीजों के बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वे काफी इमोशनल लग रही है। नताशा की इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस कपल का तलाक कंफर्म हो गया है।
नताशा स्टेनकोविक काफी वक्त से पति हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों पर चुप हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि वे इसका खंडन करेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। अब नताशा ने 'इंस्टाग्राम स्टोरीज' पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो ब्रेकअप की अफवाहों को कंफर्म करता दिख रहा है।
नताशा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, 'मैं आपको दोबारा याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान ने लाल सागर को हटाया नहीं है, उन्होंने इसे सिर्फ विभाजित कर दिया है। इसका मतलब है कि भगवान कभी भी आपके जीवन से कोई समस्या नहीं हटाएंगे, वे सिर्फ इसके बीच से एक रास्ता बना देंगे।'
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कई दिनों से साथ में कोई पोस्ट नहीं शेयर किया है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी नताशा ने कुछ नहीं बोला था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी हार्दिक पांड्या को बिना नताशा के ही देखा गया था। कपल काफी वक्त से तलाक की अफवाहों पर चुप हैं इस बारे में दोनों ने अपना बयान नहीं दिया है। हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य के साथ समय बिता रही हैं।
नताशा और हार्दिक की शादी को 4 साल गुजर गए हैं। कपल की शादी 31 मई 2020 को हुई थी। कपल ने ढाई साल बाद दोनों ने फरवरी 2023 में पारंपरिक तरीके से शादी की थी। कपल का एक बेटा है, जिनका नाम अगस्त्य है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पांड्या’ सरनेम हटा दिया था। वे आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक, किसी भी मैच में हार्दिक पांड्या का सपोर्ट करती नजर नहीं आईं। दिलचस्प बात ये है कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर क्रुणाल पांड्या की उस पोस्ट को लाइक किया था, जिसे उन्होंने अपने भाई हार्दिक के लिए शेयर किया था।
पब्लिश्ड July 7th 2024, 17:48 IST