पब्लिश्ड 16:44 IST, July 7th 2024
टी20 क्रिकेट में धोनी, केएल राहुल के बाद अब अभिषेक शर्मा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड!
डेब्यू मैच हर खिलाड़ी को अपने पूरी करियर याद रहता है। चाहे कोई खिलाड़ी 400 मैच खेले या 500 मैच लेकिन पहले मैच की दिल में खास जगह होती है।
1/5: बल्लेबाज बल्ले से उस दिन को खास बनाना चाहते हैं लेकिन हर कोई ऐसा कर नहीं पाता। आज हम आपको टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो अपने टी20 क्रिकेट डेब्यू मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। / Image: AP
2/5: टीम इंडिया को तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपने पहला टी20 मैच में खाता खोल पाए थे। एमएस धोनी का पहला टी20I मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। / Image: X
3/5: केएल राहुल ने 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर ही टी20 डेब्यू किया था। उस मैच में वह पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। राहुल डेब्यू में डक होने वाले पहले भारतीय ओपनर थे। / Image: AP
4/5: इस लिस्ट में भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ का भी नाम है। श्रीलंका के खिलाफ 2021 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। / Image: AP
5/5: IPL में अपने बल्ले से गेंदबाज को डराने वाले अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू मुकाबले में फ्लॉप रहे। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू में वे चार गेंद पर एक भी रन नहीं बना सके। / Image: x
अपडेटेड 16:44 IST, July 7th 2024