Published 14:01 IST, October 6th 2024
मां बनने वाली है ये स्टार लेस्बियन खिलाड़ी, लेकिन खेल रही T20 World Cup; पहली जीत में दिया योगदान
मां बनने वाली एक लेस्बियन खिलाड़ी UAE में हो रहे 2024 T20 World Cup में खेल रही है और उसने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम की पहली जीत में योगदान भी दिया है।
Cricket News: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस वक्त क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से यहां महिलाओं का T20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup ) का आयोजन किया जा रहा है। भारत (India) समेत कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।
क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है, लेकिन एक बार की चैंपियन इंग्लैंड ने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। हीथर नाइट (Heather Night) की अगुवाई वाली इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women's Cricket Team) ने शनिवार को अपने पहले मैच में टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान बांग्लादेश ( Bangladesh ) को हराया है। टीम की इस जीत में एक स्टार लेस्बियन खिलाड़ी ने भी योगदान दिया, जो जल्द मां बनने वाली हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि मां बनने वाली खिलाड़ी भला क्रिकेट कैसे खेल रही है तो आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
मां बनने के बावजूद खेल रही वर्ल्ड कप
ये मामला बड़ा दिलचस्प है। दरअसल हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर नताली साइवर-ब्रंट (Natalie Sciver-Brunt) की, जो लेस्बियन हैं। उन्होंने अपनी ही टीम मेट और ऑलराउंडर कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) से लेस्बियन शादी (Lesbian Marriage) रचाई है। बता दें कि कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) प्रेग्नेट हैं और जल्द इन दोनों लेस्बियन खिलाड़ियों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है।
नताली साइवर ने दी थी बच्चे की जानकारी
बता दें कि नताली साइवर (Natalie Sciver-Brunt) ने खुद कुछ दिन पहले कैथरीन (Katherine) के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी।
नताली (Natalie) ने ब्रंट (Brunt) की सोनोग्राफी टेस्ट (Sonography) की रिपोर्ट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके दो पालतू कुत्ते भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में नताली साइवर (Natalie Sciver) ने लिखा था-
हम आपके साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा करना चाहते हैं, कैथरीन गर्भवती हैं और हमारे पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जल्द ही 2025 में हम 5 हो जाएंगे।
कमेंट्स की आई बाढ़
कैथरीन ब्रंट की मां बनने की खबर पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आई थी। ज्यादातर लोगों ने यही पूछा कि ये कैसे संभव है, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि 21वीं सदी के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं।
बता दें कि IVF समेत कुछ ऐसी तकनीक हैं, जिसके जरिए कोई भी महिला बच्चे को जन्म दे सकती है। आमतौर पर लेस्बियन कपल या सिंगल मदर की चाह रखने वाली महिलाएं ही इसका सहारा लेती हैं। ऐसे में नताली और ब्रंट ने भी सेम जेंडर होने के चलते बच्चे का सुख प्राप्त करने के लिए शायद यही तरीका अपनाया होगा।
नताली-ब्रंट का रिलेशनशिप
बता दें कि इस लेस्बियन क्रिकेटर्स (Lesbian Cricketers) के जोड़े ने 2018 में रिलेशनशिप में होने की अधिकारिक घोषणा की थी। दोनों ही क्रिकेटर्स 2020 में शादी करना चाहती थीं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दोनों शादी नहीं कर पाईं। फिर 2022 में दोनों की शादी हुई और अब शादी के 2 साल बाद नताली साइवर (Natalie Sciver) और कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) अपने पहले बच्चे के लिए तैयार हैं। नताली (Natalie) के पोस्ट के मुताबिक ब्रंट (Brunt) 2025 में बच्चे को जन्म देंगी।
कैथरीन ब्रंट प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में हैं। इस वजह से वो क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी पार्टनर नताली साइवर (Natalie Sciver) इंग्लैंड (England) के लिए मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रही हैं। दोनों खिलाड़ियों का जेंडर सेम है, इसलिए हम नताली साइवर (Natalie Sciver) को भी मां कह रहे हैं, हालांकि लेस्बियन समाज में बाप का दर्जा कैसे दिया जाता है, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।
बांग्लादेश के खिलाफ नताली का प्रदर्शन
बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मैच की बात करें तो नताली बल्ले के साथ तो कुछ खास नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। वो किफायती रही और 1 विकेट भी चटकाया। 32 वर्षीय नताली साइवर-ब्रंट (Natalie Sciver-Brunt) ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें- कपिल के शो पर ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बोले- किसी को ये चीज पता नहीं…
Updated 14:01 IST, October 6th 2024