अपडेटेड 6 October 2024 at 12:15 IST

कपिल के शो पर ऋषभ पंत को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बोले- किसी को ये चीज पता नहीं...

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शमा ने कपिल शर्मा के शो पर स्टार विकेटकीर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
rohit sharma reveal big thing about rishabh pant on kapil sharma show
रोहित का पंत को लेकर बड़ा खुलासा | Image: X@Netflix/ICC

Rohit Sharma Big Revelation About Rishabh Pant : बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ब्रेक पर हैं। वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित (Rohit) इस वक्त दुबई में हैं, जिसके उन्होंने कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 

शानदार टेस्ट जीत के बाद रोहित (Rohit) अपनी पत्नी के साथ दुबई में बास्केट बॉल कॉम्पिटिशन NBA Abu Dhabi का लुत्फ उठा रहे हैं। पत्नी रितिका (Ritika) के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। खैर ये तो रही स्पोर्ट्स इवेंट की बात, लेकिन हाल ही में रोहित (Rohit) कॉमेडी के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा क शो पर पहुंचे थे। वो 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) विजेता भारतीय टीम (Indian Team) के कुछ सदस्यों के साथ कपिल (Kapil) के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को लेकर बड़ा खुलासा किया। 

पंत के दिमाग की दी दाद 

होस्ट कपिल ने रोहित (Rohit) समेत सभी खिलाड़ियों के साथ काफी मौजमस्ती की। कपिल (Kapil) ने शिवम दुबे (Shivam Dube) से मजे लिए। वहीं रोहित (Rohit) ने भी अपने चुलबुले अंदाज में समा बांध दिया। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) T20 वर्ल्ड कप का ही एक अनकहा किस्सा सुनाया। इसमें रोहित (Rohit) ने पंत (Pant) को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये किस्सा 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ा है। 

Advertisement

पंत की तरकीब आई काम

रोहित ने बताया-

Advertisement

एक चीज जो किसी को पता नहीं है शायद। साउथ अफ्रीका को जब 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी, उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक हो गया था। हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगाकर गेम को रोक दिया था। वो दिखा रहा था घुटने में चोट है। उसे पट्टी की जा रही थी, जिससे उसने खेल को धीमा कर लिया, क्योंकि खेल बहुत तेज गति से चल रहा था। उस समय क्या होता है कि बल्लेबाज चाहता है कि बॉलर फटाफट गेंद डाले। लय बनी हुई थी और हमें लय तोड़नी थी, इसलिए मैं फील्ड सेट कर रहा था और गेंदबाजों से बात कर रहा था, अचानक देखा कि पंत नीचे गिरा हुआ है और फिजियोथेरेपिस्ट मैदान पर है और वो पंत के घुटने पर टेप लगा रहा। इससे खेल रुक गया। क्लासेन इंतजार कर रहे थे मैच के फिर से शुरू होने के लिए, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि ये एकमात्र कारण है, लेकिन ये उनमें से एक हो सकता है। पंत साहब ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल किया और चीजें हमारे पक्ष में रहीं। 

बता दें कि रोहित (Rohit) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस साल जून में 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीता था। भारत ने बारबाडोस (Barbados) में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका ( South Africa ) को 7 रन से हराकर खिताब जीता था। ये मैच भारत के हाथ से निकल चुका था, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा करिश्मा किया था कि न केवल भारत की वापसी हुई, बल्कि उसने खिताब भी जीता।  ये भारत (India) का दूसरा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब था। ऋषभ ने इसी बड़े ICC टूर्नामेंट के साथ क्रिकेट में वापसी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। पंत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) न सिर्फ बल्लेबाजी, बल्कि विकेटकीपिंग से भी सबको प्रभावित किया था, क्योंकि वो भयंकर हादसे के बाद ठीक होकर आए थे। 

रोहित के साथ शो पर कौन-कौन पहुंचा? 

बता दें कि कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के अलावा सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ), अक्षर पटेल (Axar Patel) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पहुंचे। इन सभी खिलाड़ियों ने कपिल (Kapil) के साथ काफी हंसी मजाक किया और मजेदार किस्से शेयर किए। ये एपिसोड भारत (India) की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत के जश्न का एक हिस्सा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। 

ये भी पढ़ें- धोनी का नाम लेकर कपिल शर्मा ने शिवम दुबे से पूछ लिया ऐसा सवाल, रोहित बोले- फंस गया ये…

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 12:09 IST