sb.scorecardresearch

Published 11:44 IST, September 6th 2024

'अगर तुझे लगता है...' सरफराज ने छोटे भाई को ऐसा क्या मंत्र दिया? मुशीर ने डेब्यू पर शतक ठोक दिया

Musheer Khan Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान इंडिया-ए की टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
musheer khan reveals what brother sarfaraz khan told him as he hit century
मुशीर खान और उनके बड़े भाई सरफराज खान | Image: PTI

Musheer Khan Hundred Duleep Trophy: कहते हैं 'पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं।' सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान पर ये पुरानी कहावत फिलहाल बिल्कुल सटीक बैठ रही है। अंडर-19 वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर सुर्खियों में आने वाले मुशीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 5 सितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल कर दिया। इंडिया-बी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा।

जब मुशीर खान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब इंडिया-बी की टीम संकट में थी। एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे लेकिन वो डटे रहे। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मुकाबले पर शतक जड़कर बता दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं। पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान उनके और बड़े भाई सरफराज खान के बीच क्या बातचीत हुई थी।

सरफराज ने मुशीर को दिया गुरुमंत्र!

दलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान और उनके छोटे भाई इंडिया-ए की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। शतक जड़ने के बाद मुशीर ने कहा कि मेरा और मेरे भाई का खेलने का तरीका एक जैसा है। वो जो भी करते हैं मैं उसे फॉलो करने की कोशिश करता हूं।

मुशीर खान ने कहा, ''जब वो मेरे साथ क्रीज पर थे तो उन्होंने मुझसे बस अपनी तकनीक अपनाने की सलाह दी। सरफराज ने कहा कि अगर तेरे को लगता है कि आगे बढ़ कर खेल सकता है तो आगे निकलकर खेल।''

19 साल के मुशीर खान ने आगे कहा कि मैं रनों के बारे में ज्यादा सोचे बिना ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलना चाहता था। मैं पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहता था और मैं इसे सत्र दर सत्र ले रहा था। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो गेंद स्विंग और कट कर रही थी। इसलिए, मैं गेंद को जितना संभव हो सके अपने शरीर के करीब खेलने की कोशिश कर रहा था और उन जोखिम भरे शॉट्स से बचना चाह रहा था। मैं जानता था कि रन अंततः आएंगे।

नवदीप सैनी की मदद से ठोका शतक

बता दें कि मुशीर खान एक छोर पर तो डटे हुए थे लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे। 7 विकेट गिरने के बाद तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने मुशीर का भरपूर साथ दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर ने नाबाद 105 रन बनाए थे और सैनी ने 29 रनों का योगदान दिया। 8वें विकेट के लिए दोनों के बीच पहले दिन 108 रनों की साझेदारी हुई।

दोहरा शतक ठोकेंगे मुशीर खान?

बता दें कि दूसरे दिन भी मुशीर खान की शानदार बल्लेबाजी जारी है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 153 रन बना लिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वो दोहरा शतक जड़कर इंडिया-बी को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाएंगे। दूसरी छोर पर नवदीप सैनी भी 42 रन बनाकर डटे हुए हैं और टीम का स्कोर 270 रन हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस... मुशीर खान ने जड़ा शतक तो सूर्या ने खास अंदाज में दी बधाई, पोस्ट VIRAL

इसे भी पढ़ें: छोटे भाई मुशीर ने शतक जड़ मचाया गदर तो ड्रेसिंग रूम में दहाड़े सरफराज खान, दिल जीत रहा जश्न का VIDEO

Updated 11:44 IST, September 6th 2024