Published 07:15 IST, September 6th 2024
छोटे भाई मुशीर ने शतक जड़ मचाया गदर तो ड्रेसिंग रूम में दहाड़े सरफराज खान, दिल जीत रहा जश्न का VIDEO
Musheer Khan Century Duleep Trophy: सरफराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन छोटे भाई मुशीर खान ने शानदार शतक जड़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Sarfaraz Khan celebration on Musheer Khan Century: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में इंडिया-ए का मुकाबला इंडिया-बी से हो रहा है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 19 साल के मुशीर खान ने बल्ले से गदर मचा दिया। उनके बड़े भाई सरफराज पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन छोटे भाई ने शानदार शतक जड़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इंडिया-बी की तरफ से खेल रहे मुशीर खान दलीप ट्रॉफी में डेब्यू कर रहे हैं। अपनी पहली पारी में ही उन्होंने बता दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं। मुशीर ने 227 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली और वो अभी भी नाबाद हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया- बी ने 7 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। मुशीर के साथ क्रीज पर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी 29 रन बनाकर डटे हुए हैं।
मुशीर ने जड़ा शतक तो दहाड़े सरफराज
बता दें कि पिछले 2-3 सालों से डोमेस्टिक क्रिकेट में खान ब्रदर्स धमाल मचा रहे हैं। लगातार रन बनाने के बाद आखिरकार सरफराज को टीम इंडिया में जगह मिली, वहीं अब मुशीर भी टीम इंडिया में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इंडिया-ए के खिलाफ मैच की पहली पारी में जैसे ही मुशीर खान ने शतक जड़ा ड्रेसिंग रूम में मौजूद सरफराज झूम उठे। इसके साथ ही वो खुशी से उछलने लगे और दोनों हाथ उठाकर शेर की तरह दहाड़ते दिखे। छोटे भाई की सेंचुरी पर सरफराज का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो
IND A vs IND B: पहले दिन का हाल
पहले दिन के खेल की बात करें तो इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुशीर खान को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। भयानक दुर्घटना के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में खेल रहे स्टार भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इंडिया-ए की तरफ से तीनों तेज गेंदबाज खलील अहमद, आवेश खान और आकाश दीप ने 2-2 विकेट झटके। पहले दिन के स्टंप तक इंडिया-बी ने 7 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। मुशीर 105 और नवदीप सैनी 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
Updated 07:15 IST, September 6th 2024