पब्लिश्ड 17:01 IST, February 3rd 2025
वाह अभिषेक शर्मा... काव्या मारन के चहेते ने लगाया ऐसा झन्नाटेदार छक्का, मुकेश अंबानी भी खड़े होकर ताली बजाने लगे, VIDEO वायरल
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। जिसको देखकर मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी खुद को रोक नहीं पाए।

Mukesh Ambani Applauds Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिकरी और पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग और युवा स्टार अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के और 7 चौके जड़ डाले।
आईपीएल में अभिषेक शर्मा काव्या मारन की टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। भारत के खेलते हुए भी अभिषेक शर्मा ने अपना आईपीएल वाला रौद्र रूप दिखाया। पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने एक ऐसा झन्नाटेदार शॉट खेला जिसे देखकर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी खुद को रोक नहीं पाए और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खड़े होकर ताली बजाने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिषेक शर्मा ने संडे को बनाया और धमाकेदार
आमतौर पर संडे के दिन सबकी छुट्टी होती है। ऐसे में मुंबई में खेले गए सीरीज के पांचवें टी20 मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड जगत और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जैसी कई बड़ी शख्सियत मैच का लुत्फ उठाने के लिए वानखेड़े पहुंची। अभिषेक शर्मा ने इस सेलिब्रिटीज को निराश नहीं किया और शानदार तूफानी शतकीय पारी खेली।

खुद को रोक नहीं पाए मुकेश अंबानी
अभिषेक शर्मा ने पहले 17 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया इसके बाद महज 37 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी काफी खुश हुए और उनके अर्धशतक पर खड़े होकर तालियां बजाईं। बता दें मुकेश अंबानी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस उनके बेटे ही संभालते हैं।
अभिषेक शर्मा ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली
मुकेश अंबानी ने अभिषेक शर्मा के अर्द्धशतक और शतक के दौरान खड़े होकर ताली बजाई। युवा ओपनर ने 13 छक्के और 7 चौके लगाए और 54 गेंद में 135 रन ठोक डाले। बता दें क्रिकेट के दिग्गज हो या फिल्मी सितारे हर किसी ने अभिषेक शर्मा के छक्कों की बारिश का जमकर लुत्फ उठाया और उनकी पारी की जमकर तारीफ की।

इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी मैच देखने पहुंचे
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टी20 को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत तमाम बड़े लोग पहुंचे थे। वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान के साथ-साथ भारी संख्या में बॉलीवुड के कलाकार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे।
अपडेटेड 17:01 IST, February 3rd 2025