पब्लिश्ड 16:07 IST, February 3rd 2025
बांग्लादेश क्रिकेट हुआ शर्मसार... सैलरी नहीं मिलने पर गुस्साया ड्राइवर, खिलाड़ियों के किट बैग पर कब्जा, जानें पूरा मामला
बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं। मैच फिक्सिंग के बाद अब ऐसा मुद्दा सामने आ रहा है जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी न देखा, न सुना।

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर संकट के बादल गहराते ही जा रहे हैं। पहले इस लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और ऐसा मुद्दा सामने आ रहा है जो क्रिकेट के इतिहास में न पहले कभी देखा ना सुना। ऐसा सुनने में आ रहा है कि बीपीएल (BPL 2025) में खिलाड़ियों को सैलरी नहीं दी जा रही है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजियां अब खिलाड़ियों की सैलरी नहीं दे पा रही है। पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के अफताब आलम, जिम्बाब्वे के रयान बर्ल जैसे खिलाड़ी अपने पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को सैलरी का 25 प्रतिशत मिला है तो कुछ को एक पैसा अभी तक नहीं दिया गया है। खिलाड़ियों के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ की भी सैलरी नहीं भी उनके अकाउंट में नहीं पहुंच रही है। जिसके चलते एक नए विवाद का जन्म हुआ है।
खिलाड़ियों के साथ सपोर्टिंग स्टाफ को भी नहीं मिल रही सैलरी
सपोर्टिंग स्टाफ को सैलरी न मिलने के कारण दरबार राजशाही टीम के बस ड्राइवर ने अजीबोगरीब करतूत कर डाली है। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारक्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने तंख्वाह ना मिलने की बात को स्वीकार कर लिया है। अब यह पैसों से जुड़ा मामला केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रह गया है। दरअसल एक बस ड्राइवर ने तंग आकर खिलाड़ियों की किट बस में ही बंद कर दी हैं।
बस ड्राइवर ने लॉक किया खिलाड़ियों का सामान
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दरबार राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को अभी तक उनकी सैलरी नहीं दी है। ये मुद्दा उस वक्त और गरमा गया जब दरबार राजशाही टीम को ले जाने के लिए बस चालक ने बकाया भुगतान न होने के कारण खिलाड़ियों के किट बैग बंद कर दिए। बस ड्राइवर ने साफ कह दिया कि भुगतान के बिना वह किट बैग वापस नहीं करेगा।
क्या बोला बस ड्राइवर ने?
बस ड्राइवर मोहम्मद बाबुल ने कहा, “ये बड़े ही अफसोस और शर्म की बात है। अगर उन्होंने हमें पैसे दे दिए होते तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस कर देते। अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर देते हैं तो हम जा सकते हैं। स्थानीय और विदेशी क्रिकेटरों के किट बैग बस में हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकता क्योंकि हमारी मेहनत का बड़ा हिस्सा अभी तक नहीं दिया गया है।”
दरबार राजशाही का सफर खत्म
BPL 2025 में दरबार राजशाही का अभियान समाप्त हो चुका है, लेकिन खिलाड़ियों को सामान ना मिल पाने के कारण वो अपने-अपने घर भी नहीं लौट पा रहे हैं। अभी हाल ही में एक अपडेट सामने आया था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भ्रष्टाचार और फिक्सिंग मामले की जांच के लिए एक खास टीम का गठन करेगा, जो इस मामले में एंटी करप्शन यूनिट की सहायता करेगी। बताया गया है कि 8 मैचों की फिक्सिंग मामले में जांच हो सकती है।
अपडेटेड 16:07 IST, February 3rd 2025