अपडेटेड 1 March 2025 at 20:41 IST
MS Dhoni के खौफ से कांप गया स्टार खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में सुनी गाली, सताने लगा करियर खत्म होने का डर
MS Dhoni: IPL 2018 के दौरान ऐसा क्या हुआ था कि ककड़ी की तरह ठंडे रहने वाले धोनी का पारा हाई हो गया और वो ड्रेसिंग रूम में बरस पड़े। मजेदार है पूरी कहानी।
- खेल समाचार
- 3 min read

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से शुरू होने वाले मेगा इवेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। धोनी की पहचान हमेशा से ठंडे मिजाज वाले खिलाड़ी के रूप में हुई है। माही को शायद ही मैदान पर कभी गुस्से में देखा गया होगा। यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी और IPL में महेंद्र सिंह धोनी के बेहद करीबी रहे माइकल हसी ने जो कहा है उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
माइकल हसी ने खुलासा किया कि आईपीएल 2018 में एक मैच के दौरान आउट होने के बाद MS Dhoni गुस्से में ड्रेसिंग रूम पहुंचे और जमकर खरी-खोटी सुनाई। माही से डांट सुनने के बाद हसी को यहां तक डर सताने लगा था कि लगता है अब उनके कोचिंग करियर का अंत हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है, जिसपर ककड़ी की तरह ठंडे रहने वाले धोनी का पारा हाई हो गया था।
हसी पर क्यों आगबबूला हुए थे धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 सीजन तक खेलने के बाद 'मिस्टर क्रिकेट' यानि माइकल हसी को आईपीएल 2018 में CSK ने बैटिंग कोच नियुक्त किया था। उन्होंने एक घटना को याद किया जब अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड होने के बाद एमएस धोनी उनसे काफी गुस्सा हो गए थे।
माइकल हसी ने एक पॉडकास्ट में कहा, ''अहम मैच से पहले विश्लेषक ने मुझे राशिद खान का एक वीडियो भेजा। इस वीडियो में राशिद की गूगली को लेकर बड़ा हिंट था। बॉल फेंकने से पहले वो अपनी उंगलियों को जिस तरह से इस्तेमाल कर रहे थे, उससे गूगली समझने में मदद मिल सकती थी। मुझे लगा कि ये बहुत अच्छा है। लेकिन मन में ये सवाल था कि मैच से ठीक पहले रात को इस वीडियो को टीम से शेयर करना सही रहेगा या नहीं?''
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने आगे बताया, ''मैं इसे एक घंटे तक देखता रहा क्योंकि आप खेल से एक रात पहले लोगों के सिर पर बहुत अधिक बातें नहीं डालना चाहते। फिर मैंने सोचा कि अगर मैं इसे साथ लिए बैठा रहा और आगे नहीं बढ़ाया तो मैं अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा। फाफ डुप्लेसिस को ये वीडियो काफी पसंद आया।
धोनी बोले- मैं अपने तरीके से खेलूंगा
अगले दिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-1 खेला गया। राशिद खान ने जलवा दिखाया और देखते ही देखते CSK के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। राशिद की पहली गेंद को धोनी पढ़ने में नाकाम रहे और कवर ड्राइव मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में आए। गालियां सुनाई और मुझे घूरते हुए कहा- 'मैं अपने तरीके से खेलूंगा, थैंक्स। मेरे बगल में बैठ जाओ।
Advertisement
माइकल हसी ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि एक पल के लिए मुझे लगा कि मेरे कोचिंग करियर का अंत हो चुका है। हालांकि, राहत की बात ये रही कि CSK ने वो मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में फिर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ और यहां भी धोनी की टीम ने बाजी मारकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 20:41 IST