अपडेटेड 20 October 2025 at 11:41 IST

VIDEO: सिराज तो 'युवराज' बने गए... बाउंड्री लाइन पर की ऐसी करिश्माई फील्डिंग, कोहली-रोहित की आंख खुली की खुली रह गई

मोहम्मद सिराज की पहचान एक तेज गेंदबाज के रूप में होती है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए मैच में उन्होंने जिस अंदाज में फील्डिंग की, उसे देखकर आप एक बार तो कन्फ्यूज हो जाएंगे कि ये सिराज हैं या युवराज? बाउंड्री लाइन पर उन्होंने सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और टीम के लिए 5 रन बचा लिए।

Follow : Google News Icon  
Mohammed Siraj
सिराज तो 'युवराज' बने गए... बाउंड्री लाइन पर की ऐसी करिश्माई फील्डिंग | Image: Screengrab/JioHotstar

Mohammed Siraj Fielding: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। रविवार को पर्थ में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे दो धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वापसी मैच में निराश किया। हिटमैन 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 'किंग' तो खाता तक नहीं खोल सके। इन सब के बीच मियां भाई यानी मोहम्मद सिराज ने महफिल लूट ली।

मोहम्मद सिराज की पहचान एक तेज गेंदबाज के रूप में होती है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए मैच में उन्होंने जिस अंदाज में फील्डिंग की, उसे देखकर आप एक बार तो कन्फ्यूज हो जाएंगे कि ये सिराज हैं या युवराज? बाउंड्री लाइन पर उन्होंने सुपरमैन की तरह छलांग लगाई और टीम के लिए 5 रन बचा लिए।

मैदान पर सुपरमैन बने सिराज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी मे तो ज्यादा दम नहीं दिखा सके, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने जान झोंक दी। ये अद्भुत नजारा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला। वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर रेनशॉ ने हवाई शॉट खेला और ऐसा लगा कि गेंद आसानी से सीमा पार चली जाएगी, लेकिन मोहम्मद सिराज का इरादा कुछ और था।

बाउंड्री के पास बिल्कुल सही जगह पर खड़े सिराज ने अपनी छलांग का सही समय चुना, हवा में ही गेंद को पकड़ा और यह महसूस करते हुए कि उनकी गति उन्हें लाइन के पार ले जाएगी, उन्होंने गेंद को एक हाथ से वापस उछाल दिया, इस प्रयास के कारण गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं गिरी। जिस गेंद पर छह रन बनने चाहिए थे, वह एक रन में बदल गई, जिससे भारत के पांच कीमती रन बच गए और उन्होंने अपनी असाधारण एथलेटिक क्षमता का परिचय दिया।

Advertisement

IND vs AUS: 26-26 ओवर का हुआ मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए वनडे में पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दिल तोड़ा और फिर बारिश ने फैंस को परेशान किया। भारतीय बैटिंग पारी के दौरान बारिश की वजह से कई बार खेल रुका, जिससे बल्लेबाजों को बिल्कुल भी मोमेंटम नहीं मिल सका। ये मुकाबला 26-26 ओवरों का हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा जो काफी नहीं थे। दोनों टीम के बीच अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा।

इसे भी पढ़ें: Women World Cup: AUS, SA के बाद ENG की सीट कन्फर्म, सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने का अब क्या है समीकरण?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 11:41 IST