अपडेटेड 20 October 2025 at 10:09 IST

Women World Cup: AUS, SA के बाद ENG की सीट कन्फर्म, सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने का अब क्या है समीकरण?

India Scenario For Women World Cup Semifinal: लगातार तीन हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं। 2 में जीत मिली, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा।

Follow : Google News Icon  
india scenario for semifinal in women world cup 2025 after loss against England explained
india scenario for semifinal in women world cup 2025 after loss against England explained | Image: BCCI Women
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

India Scenario For Women World Cup Semifinal: महिला वर्ल्ड कप 2025 में शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनकी सेमीफाइनल की राहें मुश्किल हो गई हैं। रविवार को इंदौरे के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली और 4 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म की थी। अब सवाल ये है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी? मौजूदा हालात को देखें तो इस रेस में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर है। आइए समझते हैं पूरा समीकरण।

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

लगातार तीन हार के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं। 2 में जीत मिली, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड का भी यही हाल है। उनके भी 5 मैचों में 5 अंक हैं, लेकिन नेटरेट में भारत आगे है और इसलिए न्यूजीलैंड 5वें नंबर पर है।

अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें 23 अक्टूबर को किसी कीमत पर न्यूजीलैंड को हराना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर उनकी किस्मत का फैसला उनके हाथ में नहीं रहेगा। अगर टीम इंडिया वो मुकाबला हार जाती है तब इस स्थिति में उन्हें आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को हराना होगा और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड से हार जाए। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों के अंक 6 रहेंगे और फिर नेट रनरेट से सेमीफाइनल का फैसला होगा। टीम इंडिया फिलहाल नेटरेट में न्यूजीलैंड से आगे है।

Advertisement

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को न्यूज़ीलैंड से होगा और आखिरी लीग मैच में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। 

इसे भी पढ़ें: INDW vs ENGW: मंधाना ये तूने क्या किया... इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से छीनी जीत, हरमनप्रीत ने किसे बताया गुनहगार?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 10:09 IST