अपडेटेड 14 July 2025 at 12:17 IST
DSP सिराज को मिलेगी बड़ी सजा! अंग्रेज बल्लेबाज को कंधा मारना पड़ेगा भारी, हो जाएंगे बैन? जानें क्या है ICC के नियम
India vs England 3rd Test: अगर मोहम्मद सिराज अंग्रेज बल्लेबाज को आउट करने के बाद सिर्फ आंखे दिखाकर छोड़ देते तो उन्हें माफी भी मिल सकती थी, लेकिन DSP साहब ने बेन डकेट को कंधा मारकर बड़ी गलती कर दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mohammed Siraj-Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है। 'क्रिकेट के मक्का' पर चौथे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले स्पेल में शानदार गेंदबाजी की इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का काम-तमाम किया। हालांकि, विकेट लेने के बाद DSP साहब ने कुछ ऐसा कर दिया, जो उनके और टीम के लिए मुसीबत बन सकता है।
ये तो जग जाहिर है कि मोहम्मद सिराज गर्म मिजाज के खिलाड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका तेवर और बढ़ जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भी यही हुआ। सिराज ने बेन डकेट का विकेट तो लिया ही, साथ में उन्हें आंखें भी दिखाई और इतना ही नहीं, गर्मजोशी से जश्न मनाते-मनाते बेन डकेट को कंधे से मार भी दिया।
मोहम्मद सिराज को मिलेगी सजा?
अगर मोहम्मद सिराज अंग्रेज बल्लेबाज को आउट करने के बाद सिर्फ आंखे दिखाकर छोड़ देते तो उन्हें माफी भी मिल सकती थी, लेकिन DSP साहब ने बेन डकेट को कंधा मारकर बड़ी गलती कर दी। ये ICC के नियम का उल्लंधन है और उन्हें दोषी पाए जाने पर सजा मिल सकती है।
बैन हो सकते हैं मोहम्मद सिराज
ICC के नियम के अनुसार यदि किसी खिलाड़ी ने अंपायर के निर्णय पर गंभीर असहमति दिखाई हो, खिलाड़ियों के बीच अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ हो, या किसी खिलाड़ी द्वारा मैच से संबंधित घटना की सार्वजनिक रूप से गंभीर आलोचना की गई हो, तो उस पर मैच फीस का 50-100% जुर्माना लगाया जा सकता है, तथा निलंबन अंक दिए जा सकते हैं, जिससे मैच पर प्रतिबंध लग सकता है।
Advertisement
रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट
लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच की बात करें तो टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 135 रनों की जरुरत है। आखिरी दिन सारा दारोमदार केएल राहुल पर रहेगा जो फिलहाल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। ऋषभ पंत से भारतीय फैंस को एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं, इंग्लैंड जल्द से जल्द पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल को पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: उसने उंगली कैसे दिखाई... लॉर्ड्स टेस्ट में बवाल, गेंदबाज ने आकाश दीप से की बदतमीजी तो स्टोक्स से भिड़ गए राहुल; VIDEO
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 12:17 IST