अपडेटेड 14 July 2025 at 07:23 IST

उसने उंगली कैसे दिखाई... लॉर्ड्स टेस्ट में बवाल, गेंदबाज ने आकाश दीप से की बदतमीजी तो स्टोक्स से भिड़ गए राहुल; VIDEO

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम को 192 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रनों की दरकार है और हाथ में 6 विकेट बाकी है।

Follow : Google News Icon  
high voltage drama in lords test Akash Deep fight with carse ben stokes claps for kl rahul ind vs eng 3rd test
लॉर्ड्स टेस्ट में बवाल, गेंदबाज ने आकाश दीप से की बदतमीजी तो स्टोक्स से भिड़ गए राहुल | Image: Screengrabs/ @CricCrazyJohns/x

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम को 192 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। भारत को जीत के लिए अभी भी 135 रनों की दरकार है और हाथ में 6 विकेट बाकी है।

चौथे दिन के आखिरी लम्हों में लॉर्ड्स के मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स 'नाइट वाचमैन' आकाश दीप को आउट करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे थे। साथ ही इंग्लैंड की कोशिश थी कि दिन का खेल खत्म होने से पहले वो कम से कम एक ओवर और डालें। हालांकि। इसी दौरान आकाश दीप और इंग्लिश गेंदबाज ब्रायडन कार्स के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

ब्रायडन कार्स ने आकाश दीप को दिखाई उंगली

ये पूरी घटना भारतीय पारी के 17वें ओवर में हुई। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद बतौर 'नाइट वाचमैन' आकाश दीप बल्लेबाजी करने उतरे। स्टंप होने में 4 मिनट बाकी था और इंग्लैंड की टीम जल्दी-जल्दी एक और ओवर करने की फिराक में थी। इसके बाद आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से फिजियो को बुलाया और अपने दाहिने पैर में पट्टी लगवाई।

इंग्लैंड टीम को लगा कि वो जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं और इससे ब्रायडन कार्स काफी गुस्से में दिखे। 5वीं गेंद डालने के बाद वो आकाश दीप के पास जाकर कुछ-कुछ बोलते दिखे। जब भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें जवाब दिया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और आकाश दीप को उंगली दिखाते दिखे। उनकी इस हरकत से नॉन स्ट्राइकर पर खड़े केएल राहुल भी तमतमा गए और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से भिड़ गए।

Advertisement

केएल राहुल और बेन स्टोक्स में बहस

इस घटना के बाद मैदान पर माहौल गरमा गया। स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश समर्थक भी आकाश दीप और केएल राहुल के पीछे पड़ गए और हूटिंग करने लगे।  ब्रायडन कार्स की हरकत से नाराज होकर केएल राहुल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पास गए लेकिन वो भी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। जब स्टोक्स ताली बजाकर आकाश दीप को चिढ़ा रहे थे, तब राहुल ने उनसे कुछ कहा।

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट का हाल

'क्रिकेट के मक्का' लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच की बात करें तो टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 135 रनों की जरुरत है। आखिरी दिन सारा दारोमदार केएल राहुल पर रहेगा जो फिलहाल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। ऋषभ पंत से भारतीय फैंस को एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं, इंग्लैंड जल्द से जल्द पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल को पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दर्द से आगे देश... ऋषभ पंत के लिए बल्ला पकड़ना भी था मुश्किल, बार-बार कह रहे थे ये बात, राहुल का बड़ा खुलासा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 07:23 IST