अपडेटेड 2 January 2026 at 16:28 IST

IND vs NZ: घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट रिकॉर्ड... मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी तय?

Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज मोहम्मद शमी पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब कयास लगाया जा रहा है कि आगामी घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
mohammed shami likely get select team india squad odi series new zealand
इस सीरीज के लिए टीम में हो सकती है वापसी? | Image: social media

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से मोहम्मद शमी भारतीय टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं हैं। चोटिल होने के कारण काफी समय से बाहर चल रहे हैं शमी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में बन गए हैं। घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने सेलेक्टर्स और BCCI का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा है। उनके फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि आगामी 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है। हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ। ऐसे में कई फैंस यह भी सवाल उठा रहे हैं कि अभी तक टीम का ऐलान क्यों नहीं हुआ है।

11 जनवरी से न्यूजीलैंड सीरीज

11 जनवरी, 2026 से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज है, जिसके लिए टीम का ऐलान बहुत ही जल्द हो सकता है। फैंस का अनुमान है कि टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, तो कुछ को आराम दिया जा सकता है। टीम में मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है। शमी घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उनके फैंस टीम में शामिल करने का मांग ही कर रहे हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

चोट के बाद घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले महीने खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट लिए थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में धांसू फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कई फैंस का मानना है कि सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी हो सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर बात करें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी का बेस्ट प्रदर्शन क्या है, आपकी जानकारी की लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी  का बेस्ट 7/57 है। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन ICC ने जारी की ODI और टी20 टीम रैंकिंग, दो में टॉप पर तो टेस्ट में हालत खराब, जानें पॉइंट्स टेबल  
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 16:28 IST