अपडेटेड 31 December 2025 at 22:42 IST

साल के अंतिम दिन ICC ने जारी की ODI और टी20 टीम रैंकिंग, दो में टॉप पर तो टेस्ट में हालत खराब, जानें पॉइंट्स टेबल  

ICC Rankings: आज 31 दिसंबर साल का आखिरी दिन है। साल के आखिरी दिन में आईसीसी ने टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 टीमों की रैंकिंग जारी की है। टेस्ट रैंकिंग में भारत की हालत बेहद ही खराब है। आइए भारतीय टीम के पॉइंट्स देखते हैं।

Follow : Google News Icon  
icc released test odi t20 rankings on the last day of the year where is Indian team
साल के अंतिम दिन ICC ने जारी की ODI और टी20 टीम रैंकिंग, दो में टॉप पर तो टेस्ट में हालत खराब, जानें पॉइंट्स टेबल   | Image: social media

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल के आखिरी दिन, बुधवार, 31 दिसम्बर को टेस्ट मैच से लेकर वनडे और टी20 की रैंकिंग जारी की है। अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए फैंस यह जरूर जानना चाहते हैं कि भारत टी20 रैंकिंग में कहां खड़ा है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन को लेकर भी फैंस उत्सुक रहते हैं कि लगातार हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में भारत किसी स्थान पर खड़ा है। वहीं, वनडे की बात करें, तो 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीनों फॉर्मैट में भारत आईसीसी की रैंकिंग में कहां खड़ा है।

टेस्ट में भारत का हालत खराब

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों की बात करें तो टेस्ट रैंकिंग में भारत का हालत बेहद ही खराब दिखाई दे रहा है। आईसीसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक टेस्ट रैंकिंग में भारत 4 चौथे नंबर पर है। भारत के ऊपर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और सबसे टॉप पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। जी हाँ, भारत 104 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। बीते महीने दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद भारतीय टीम रैंकिंग में और भी अधिक नीचे चली गई।

121 अंकों के साथ वनडे में टॉप पर

टेस्ट मैच में भारतीय टीम की रैंकिंग खराब है, तो वहीं वनडे में टॉप पर बना हुआ है। आईसीसी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत 121 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं, भारत के बाद न्यूजीलैंड 113 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर, 109 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और 105 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पाकिस्तान मौजूद है।

टी20 में भारत पहले स्थान पर काबिज

टेस्ट और वनडे के बाद टी20 की बात करें, तो भारत टी20 रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है। भारत 172 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर मौजूद है। वहीं, दूसरे नंबर पर 267 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर, इंग्लैंड 258 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर 251 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका बना हुआ है। आपको बता दें कि अगले साल फरवरी से मार्च तक टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 2026 में कितना गरजेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला? जान लीजिए टीम इंडिया खेलेगी कितना ODI, नोट कर लें समय
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 22:42 IST