sb.scorecardresearch

Published 16:47 IST, October 2nd 2024

शमी के साथ ये क्या हुआ? चोट से हो रहे थे रिकवर फिर अचानक से हुआ कुछ ऐसा.. टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से टीम इंडिया कुछ नामुमकिन सी लग रही है। शमी की चोट पर एक बड़ा अपडेट आया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammed Shami
Mohammed Shami | Image: X

Mohammed Shami Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जिन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी, मोहम्मद शमी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट के कारण शमी को असहनीय दर्द झेलना पड़ता था। विश्व कप के दौरान उन्होंने इंजेक्शन्स और दवाइयां ले लेकर खेल जारी रखा था।

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही शमी अपनी चोट के इलाज के लिए सर्जरी करवाने चले गए थे। जिसके बाद से उन्होंने टीम के लिए अभी तक कमबैक नहीं किया। ऐसा माना जा रहा था कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। पर अब शमी की चोट पर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है।

मोहम्मद शमी के साथ क्या हुआ?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ठीक होते-होते फिर से इंजर्ड हो गए। उनके अब ऑस्ट्रेलिया जाने पर 'ग्रहण' लग सकता है, क्योंकि वे पहले से ही प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर थे और अब एक और चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी पैर और एंकल की चोट की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे थे। वे इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं। इस दौरान शमी को घुटने में चोट आ गई है और सूजन है। अब वे अगले 6 से 8 सप्ताह तक कमबैक से दूर रहेंगे।  

ेबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मिस कर सकते हैं शमी 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्थिति का आकलन कर रही है। जब तक वे ठीक होंगे, तब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी, क्योंकि नवबंर के आखिर में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दी कड़ी चेतावनी 

सर्जरी के बाद शमी जब ठीक हुए तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, उन्हें दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के लिए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में शमी के पास बंगाल की तरफ से सिर्फ रणजी ट्रॉफी में ही खेलना बाकी रह गया, लेकिन टखने में चोट फिर से उभरने के कारण अब ये भी मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा बीसीसीआई ने भी यह साफ कर दिया है कि किसी भी खिलाड़ी को अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होगा। कोई खिलाड़ी बिना घरेलू क्रिकेट में भाग लिए टीम इंडिया में चयन के योग्य नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- सेंचुरी, ताबीज और KISS... ईरानी ट्रॉफी में तूफानी शतक के बाद सरफराज ने बीच पिच पर भरी हुंकार, VIDEO | Republic Bharat

Updated 16:47 IST, October 2nd 2024