sb.scorecardresearch

Published 15:05 IST, October 2nd 2024

सेंचुरी, ताबीज और KISS... ईरानी ट्रॉफी में तूफानी शतक के बाद सरफराज ने बीच पिच पर भरी हुंकार, VIDEO

Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने ईरानी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए 149 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। शतक पूरा करने का बाद सरफराज खुशी से फूले नहीं समा रहे

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
sarfaraz khan kiss to tabiz
sarfaraz khan kiss to tabiz | Image: X

Sarfaraz Khan Kiss: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह न मिलने पर मुंबई के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने ईरानी ट्रॉफी में तहलका मचा रखा है। सरफराज खान ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 149 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। शतक पूरा करने का बाद सरफराज खान खुशी से फूले नहीं समाए।

सरफराज खान ने ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 15वां शतक पूरा किया। सरफराज खान अभी भी पिच पर रन बना रहे हैं। धीरे-धीरे वे अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह न मिलने के बाद सरफराज ने हार नहीं मानी और ईरानी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ने बाद धमाकेदार सेलिब्रेशन किया।

सरफराज खान ने ताबीज को किया किस

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन जब सरफराज खान को रिलीज कर दिया गया तो वे ईरानी ट्रॉफी के लिए मुंबई से जुड़ गए। सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शतक जड़ने के बाद उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए अपना जश्न मनाया। खास बात ये थी कि सरफराज ने हेलमेट उतारने के बाद गले में पहनी ताबीज को चूम लिया। सरफराज का यह सेलिब्रेशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर सरफराज खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा 15वां शतक

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान पिछले कुछ समय से धूम मचा रहे हैं। मुंबई की तरफ से खेलने वाले सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 15वां शतक जड़कर सनसनी मचा दी है। सरफराज खान का यह 51वां फर्स्ट क्लास मुकाबला था। इसके अलावा उनके नाम 14 फिफ्टी भी दर्ज है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके दमदार खेल के कारण ही उन्हें इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू 

सरफराज खान ने पहली बार टीम इंडिया के लिए डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में सरफरजा खान को डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।  

ये भी पढ़ें- भारत की जीत पर दुनियाभर में चर्चा, 'बैजबॉल कॉपी' वाले बयान पर बुरे फंसे माइकल वॉन,फैंस ने किया ट्रोल | Republic Bharat

Updated 15:05 IST, October 2nd 2024