अपडेटेड 8 March 2025 at 16:16 IST

IPL में लंबे समय बाद होगी पाकिस्तान खिलाड़ी की एंट्री? लगा लिया गजब जुगाड़, इस टीम से खेलने को बेताब

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब आईपीएल 2026 में खेलने की इच्छा जताई है।

Follow : Google News Icon  
mohammed amir keen to play in ipl as pakistan fast bowler will get uk passport
IPL 2026 में खेलेंगे मोहम्मद आमिर? | Image: AP/PTI

Mohammed Amir IPL 2026: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? आईपीएल के पहले सीजन के बाद से तो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स मेगा इवेंट से बैन कर दिए गए थे। जी हां, इस नियम में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने के लिए अलग जुगाड़ ढूंढ लिया है।

मोहम्मद आमिर ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब दुनियाभर के बल्लेबाज उनके खिलाफ खेलने से खौफ खाते थे। हालांकि, छोटी उम्र में ही वो मैच फिक्सिंग के दलदल में फंस गए और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से 5 सालों के लिए बैन कर दिया। मुश्किल समय के बाद उन्होंने दोबारा वापसी की और पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 T20I खेले।

मोहम्मद आमिर और PCB के बीच कई बार विवाद की खबरें भी सामने आई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चयनकर्ताओं से नाराज होकर रिटायरमेंट का भी फैसला किया, लेकिन फिर जब पाकिस्तान को जरूरत पड़ी तो आमिर ने संन्यास से वापसी भी की। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

IPL 2026 में खेलेंगे मोहम्मद आमिर?

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब आईपीएल 2026 में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने पाकिस्तानी शो 'हारना मना है' में इस बारे में खुलकर बातचीत की। आमिर ने ये भी बता दिया कि IPL में वो किस टीम से खेलना चाहते हैं।

Advertisement

मोहम्मद आमिर ने कहा, ''अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने की अनुमति मिल सकती है। अगर मौका मिला तो क्यों नहीं? मैं जरूर खेलना चाहूंगा।''

RCB की तरफ से खेलना चाहते हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा कि यूके का पासपोर्ट मिलने से उनके लिए आईपीएल का दरवाजा खुल गया है। हालांकि, आमिर की उम्र अब 32 साल की हो गई है और वो पाकिस्तान के लिए खेलते भी नहीं हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 में उन्हें कोई टीम भाव देती है या नहीं। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 विकेट ले चुके आमिर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने आईपीएल में RCB की तरफ से खेलने की दिलचस्पी दिखाई है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: फाइनल में बराबरी का मुकाबला , मध्य पूर्व में बढी क्रिकेट की लोकप्रियता : महिला क्रिकेटर भट्ट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 16:16 IST