अपडेटेड 8 March 2025 at 14:32 IST
फाइनल में बराबरी का मुकाबला , मध्य पूर्व में बढी क्रिकेट की लोकप्रियता : महिला क्रिकेटर भट्ट
यूएई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चारवी भट्ट पिछले कुछ साल में मध्य पूर्व में खेल की बढती लोकप्रियता से उत्साहित हैं और उनका मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की जीत की संभावनायें बराबर हैं । भारत और न्यूजीलैंड रविवार को फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे ।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs New Zealand Final: यूएई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चारवी भट्ट पिछले कुछ साल में मध्य पूर्व में खेल की बढती लोकप्रियता से उत्साहित हैं और उनका मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की जीत की संभावनायें बराबर हैं । भारत और न्यूजीलैंड रविवार को फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे ।
मूल रूप से मुंबई की रहने वाली और आठ साल से यूएई की कप्तानी कर रही चारवी ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ यहां क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढी है । लोग बड़ी संख्या में क्रिकेट देख रहे हैं । हर जगह से प्रशंसक आ रहे हैं जो अभ्यास सत्र में, मैच के दिन दिख रहे हैं ।’’
एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के लिये कमेंट्री कर रही भट्ट ने कहा ,‘‘ ये खिलाड़ियों से बात करना चाहते हैं । उन्हें देखना चाहते हैं । यह अद्भुत है ।’’ फाइनल को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह 50 . 50 मौका होगा । दोनों टीमें अच्छी हैं । मैने क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि फील्डिंग कितनी अहम है , खासकर 50 ओवरों के प्रारूप में । भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी बेहतरीन स्पिनर हैं और उन्हें स्पिन को बखूबी खेलना भी आता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लिहाजा यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा और कौन लक्ष्य का पीछा करेगा ।’’
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 14:32 IST