अपडेटेड 13 April 2025 at 14:18 IST
PSL 2025 शुरू होते ही रिजवान के साथ हुआ कांड! शतक जड़कर उछल रहे थे... लगा '440 वोल्ट का झटका', जानें पूरा मामला
Karachi Kings vs Multan Sultans: कराची किंग्स के खिलाफ हुए मैच में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
- खेल समाचार
- 2 min read

PSL 2025 Karachi Kings vs Multan Sultans: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज भी हो गया। PSL 2025 के तीसरे मैच में मुल्तान सुल्तान्स का सामना कराची किंग्स से हुआ। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और शानदार शतक जड़ा, लेकिन अफसोस की बात ये है कि वो मैच के बाद जश्न नहीं मना सके।
कराची किंग्स के खिलाफ हुए मैच में मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे रिजवान ने 166.67 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 5 छक्के लगाए। शतक लगाने के बाद वो काफी खुश भी दिखे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके चेहरे का रंग उतर गया।
मोहम्मद रिजवान के शतक पर फिरा पानी
कराची किंग्स के खिलाफ शतक जड़कर मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया। वो PSL में किसी एक टीम के खिलाफ दो सेंचुरी ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उनकी शानदार पारी के दम पर मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 234 रनों का पहाड़ खड़ा किया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही रिजवान को 440 वोल्ट का झटका लगा।
रिजवान के शतक पर भारी जेम्स विंस की पारी
ऐसा बहुत कम होता है जब किसी टी20 मैच में एक बल्लेबाज शतक ठोके, फिर भी उसकी टीम जीत नहीं पाई हो। मोहम्मद रिजवान के साथ भी यही हुआ। उन्होंने सेंचुरी जड़कर मुल्तान सुल्तान्स को 234 रनों तक तो पहुंचा दिया, लेकिन उनके गेंदबाजों ने उनके साथ कांड कर दिया। कराची किंग्स के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस ने 43 गेंदों पर 101 रनों की अद्भुत पारी खेली और मुल्तान सुल्तान्स के जबड़े से जीत छीन ली।
Advertisement
कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में 235 रनों का पीछा कर मोहम्मद रिजवान को ऐसा गम दिया, जिसे वो जल्दी भूल नहीं पाएंगे। विंस के अलावा खुशदिल शाह ने भी आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाकर कराची किंग्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें: झूठ बोल रहे हैं ट्रेविस हेड! अभिषेक शर्मा ने खुद खोला पर्ची के पीछे का राज, बताया कब और क्यों लिखा था
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 14:18 IST