अपडेटेड 27 February 2025 at 21:03 IST

पाकिस्तान की हार पर रिजवान की परत-दर-परत खुल रही कलई, टीम में नमाज के लिए बनाते हैं अलग व्हाट्सएप ग्रुप और गैर मुस्लिमो को...

इमाम उल हक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बोल रहे हैं कि लीडर मैं फिलहाल मोहम्मद रिजवान को कहूंगा क्योंकि नमाज के समय वो सबको इकट्ठा करते हैं।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Rizwan
क्रिकेट से ज्यादा नमाज पर फोकस करते हैं पाकिस्तान के कप्तान रिजवान? | Image: AP Photo

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से डिफेंडिंग चैंपियन का सफर समाप्त हो चुका है। इस टूर्नामेंट में पाक का खाता भी नहीं खुला। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान की आलोचना हो रही है। जब टीम जीतती है तो सबसे ज्यादा नाम कप्तान का होता है, लेकिन हार के बाद बदनामी भी कप्तान की ही होती है। मोहम्मद रिजवान के साथ भी यही हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिससे अब तक दुनिया अनजान थी।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। एक पॉडकास्ट में उनसे पाक टीम का लीडर बताने को कहा गया था। इस सवाल का जवाब देते हुए इमाम ने रिजवान से जुड़ी दिलचस्प कहानी बताई।

नमाज के लिए पाक टीम में व्हाट्सएप ग्रुप

इमाम उल हक का ये वीडियो बेशक पुराना है लेकिन इसके बारे में अभी भी बहुत कम लोगों को पता होगा। पॉडकास्ट में इमाम से एंकर ने टीम के लीडर का नाम बताने को कहा। इसके बाद पाक खिलाड़ी का रिएक्शन देखने लायक था। वो गहरी सोच में डूब गए, मानों उनकी नजर में पाकिस्तान टीम में कोई लीडर है ही नहीं। फिर उन्होंने हंसते हुए कहा- ''लीडर का तो नाम आ ही नहीं रहा मेरे जहन में, सारे आपस में लड़ रहे हैं।''

इसके बाद इमाम उल हक ने खुलासा करते हुए कहा, ''लीडर मैं फिलहाल मोहम्मद रिजवान को कहूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि नमाज के समय वो सबको इकट्ठा करते हैं। ये उसकी बहुत अच्छी आदत है। किसी भी होटल में हम जाएं, जहां भी जाएं, सबसे पहले कमरा ढूंढना, वहां सफेद चादरें बिछाना और फिर वहां सबको आने से प्रतिबंध लगाना। वहां के जो वर्कर्स जो भी गैरमुस्लिम होते हैं उन्हें वहां आने से रोकना। फिर नमाज के लिए अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाना और उसमें टाइमिंग भेजना, ये सारा काम रिजवान अच्छे से करते हैं।''

Advertisement

इमाम उल हक का ये वीडियो वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इमाम उल हक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फैंस का मानना है कि क्रिकेट से ज्यादा धर्म और नमाज पर ध्यान देना किसी भी टीम के कप्तान पर सोभा नहीं देता। वीडियो में एक और बात ध्यान देने वाली है। इमाम से जब लीडर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्रिकेट की नहीं बल्कि धर्म और नमाज की कहानी सुनाकर रिजवान को लीडर बताया। क्या किसी टीम का कप्तान इसके लिए लीडर हो सकता है?

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का नहीं खुला खाता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम एक भी जीत के लिए तरस गई। उम्मीद थी कि गुरुवार को रिजवान एंड कंपनी बांग्लादेश को हराकर फैंस को थोड़ा खुश करेगी, लेकिन मौसम ने उनका साथ नहीं दिया और ये मुकाबला बारिश के कारण धुल गया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर बिना मैच जीते ही समाप्त हो गया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत से फंसा पेंच, इस टीम की लगी लौटरी, अगला मैच हारकर भी सेमीफाइनल खेलना कन्फर्म! समझें समीकरण

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 21:03 IST