अपडेटेड 18 September 2025 at 22:33 IST

6,6,6,6,6... मोहम्मद नबी बने अफगानिस्तान के 'बाहुबली', मारे इतने छक्के; मुंह दिखाने लायक नहीं रहा ये गेंदबाज

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग से सनसनी मचा दी। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नबी अफगान के 'बाहुबली' साबित हुए और उन्होंने अकेले श्रीलंका को तहस-नहस कर अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Nabi hits 5 sixes in a row of Dunith Wellalage Afghanistan vs sri lanka asia cup 2025
Mohammad Nabi hits 5 sixes in a row of Dunith Wellalage Afghanistan vs sri lanka asia cup 2025 | Image: @ACBofficials/X

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग से सनसनी मचा दी। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नबी अफगान के 'बाहुबली' साबित हुए और उन्होंने अकेले श्रीलंका को तहस-नहस कर अपनी टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया। मोहम्मद नबी ने असली सुनामी आखिरी ओवर में मचाई। श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलंका ने गेंद स्पिनर डुनिथ वेलालागे को थमाई और उसके बाद वो हुआ जिसे देख अफगानी समर्थक झूमने पर मजबूर हो गए।

मोहम्मद नबी ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। एक समय के लिए लगा कि वो एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारने के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे, लेकिन अंतिम गेंद पर वो सिक्स नहीं जड़ सके। वेलालागे के इस ओवर में कुल 32 रन बने और अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।

मोहम्मद नबी बने बाहुबली

एशिया कप 2025 के 11वें मैच में श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। अबू धाबी में खेले जा रहे मैच में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 18वें ओवर तक अफगान की पारी धीमी गति से चल रही थी, लेकिन मोहम्मद नबी अचानक 'बाहुबली' बन गए और आखिरी 12 गेंदों पर रनों की सुनामी देखने को मिली। नबी ने 22 गेंदों पर 60 रनों की अद्भुत पारी खेली। अंतिम ओवर में उन्होंने लगातार 5 छक्के जड़े और श्रीलंका के स्पिनर वेलालागे को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। मोहम्मद नबी ने इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 छक्के और 3 चौके लगाए। उनकी विस्फोटक इनिंग के दम पर अफगानिस्तान ने आखिरी 12 गेंदों पर 49 रन बना डाले और श्रीलंका के सामने 170 रनों का टारगेट सेट किया।

मोहम्मद नबी ने 20 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

श्रीलंका के खिलाफ आतिशी पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके साथ ही वो T20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप 2025 में ही हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ 20 गेंदों पर ये कारनामा किया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: फिर भारत के लिए खेलेंगे अश्विन, टीम में मिली एंट्री; इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 22:15 IST