अपडेटेड 18 September 2025 at 21:01 IST

Ravichandran Ashwin: फिर भारत के लिए खेलेंगे अश्विन, टीम में मिली एंट्री; इस दिन करेंगे मैदान पर वापसी

Ravichandran Ashwin: Hong Kong Sixes के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन के शामिल होने से इस तेज-तर्रार, एक्शन से भरपूर वैश्विक टूर्नामेंट में टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।

Follow : Google News Icon  
Ravichandran Ashwin to play for team india in Hong Kong sixes know tournament rules
Hong Kong Sixes में खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन | Image: BCCI

Ravichandran Ashwin: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, अश्विन फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनकर खेलने वाले हैं। वो Hong Kong Sixes टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलेंगे। आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अश्विन ने दुनिया के अलग-अलग T20 लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। अब उनके क्रिकेट करियर की दूसरी पारी का आगाज होने वाला है।

Hong Kong Sixes में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर भारतीय खिलाड़ी पहले ही खेल चुके हैं। अब अश्विन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट का आगाज 9 नवंबर को होगा और फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा।

Hong Kong Sixes में खेलेंगे अश्विन

Hong Kong Sixes के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले अश्विन के शामिल होने से इस तेज-तर्रार, एक्शन से भरपूर वैश्विक टूर्नामेंट में टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।

रविचंद्रन अश्विन भी हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज में खेलने के लिए बेकरार हैं। दिग्गज स्पिनर ने कहा कि इस प्रारूप में अलग रणनीति की जरूरत है और यह काफी रोमांचक होगा। मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर भी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

Advertisement

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस द्वारा जारी एक मीडिया बयान के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट सिक्सेस का 2025 संस्करण टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को 2024 में एम-मार्क से प्रतिष्ठित मेगा इवेंट का दर्जा प्राप्त हुआ, और यह इस खिताब को खचाखच भरे दर्शकों, दुनिया भर के लाखों दर्शकों के लिए विश्व स्तरीय टेलीविजन प्रसारण, क्रिकेट सितारों और रोमांचक क्रिकेट के साथ सही साबित करता है।

Hong Kong Sixes के नियम

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप है और पारंपरिक खेल से मुख्य अंतर यह है कि प्रत्येक मैच पूरा होने में केवल 45 मिनट लगते हैं। जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है, इस खेल में प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होते हैं, जबकि आमतौर पर 11 खिलाड़ी होते हैं। इसका मतलब है कि एक बार गेंदबाज और विकेटकीपर अपनी जगह पर आ जाते हैं, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज़्यादा फ़ील्डमैन से बचकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुँचाने की जरूरत नहीं पड़ती। प्रत्येक टीम को पाँच-पाँच ओवर खेलने होते हैं, और सभी को (विकेटकीपर को छोड़कर) एक-एक ओवर फेंकना होता है। बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन बाकी सभी बैटर के आउट होने या रिटायर होने के बाद वे वापस आ सकते हैं। इससे पारी के अंत में कुछ दिलचस्प स्थितियां पैदा हो सकती हैं, जहां निचले क्रम के बल्लेबाज़ जोखिम भरे सिंगल्स लेते हैं, यह जानते हुए कि अगर वे आउट हो गए, तो उनका फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज वापस आ सकता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: VIDEO: 'तू भी है राणा का वंशज फेंक जहां तक भाला जाए...' सचिन यादव का वो थ्रो जिससे नीरज चोपड़ा का सीना भी हुआ चौड़ा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 September 2025 at 21:01 IST