अपडेटेड 21 February 2025 at 11:15 IST

'पाकिस्तान बस रमजान तक बच जाए उसके बाद...' चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ये क्या बोल गए हफीज? मलिक-अख्तर भी देखते रह गए

पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद हफीज ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने की चांसेज के बारे में ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर शोएब अख्तर और मलिक हैरान रह गए।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Hafeez statement about Pakistan survival in Champions Trophy went viral Shoaib Akhtar and Malik shocked
Mohammad Hafeez statement about Pakistan survival in Champions Trophy went viral Shoaib Akhtar and Malik shocked | Image: X and AP

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को न्यूजीलैंड क हाथों 60 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की हार के बाद से मेजबान देश की जमकर थू-थू हुई। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा था।

पाकिस्तान (Pakistan) की हार के बाद से उनके देश के क्रिकेट दिग्गज भी अपनी टीम का मजाक उड़ाने लगे हैं। पूर्व पाक कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की चांसेज के बारे में लाइव टीवी पर एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर उनके साथ बैठे दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और शोएब मलिक हक्के-बक्के रह गए।

ये क्या बोल गए मोहम्मद हफीज?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन के बारे में चर्चा करते हुए मोहम्मद हफीज ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर पैनल में बैठे सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी। हफीज ने कहा, "मेरे एक दोस्त ने पूछा, भाई जान पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के क्या चांसेज हैं?"

इस पर पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज कहते हैं कि, “पाकिस्तान के बड़े स्ट्रॉन्ग चांसेज हैं, अगर पाकिस्तान रमजान तक बच गया तो।” उनके ऐसा बोलने क बाद पैनल में बैठी महिलाएं उनकी बात सुनकर हंसने लगी और साथ में बैठे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बोलती बंद हो गई। आपको बता दें कि पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है।

Advertisement

पाकिस्तान टीम से ज्यादा रमजान के महीने पर है विश्वास

हफीज के बयान को गौर से सुना जाए तो उनके कहने का मतलब है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कोई उम्मीद नहीं है वे बस रमजान महीने का इंतजार कर रहे हैं कि अगर पाकिस्तान के साथ कुछ अच्छा हो सकता है तो वो सिर्फ अल्लाह कर सकते हैं। हफीज का ये बयान कहीं हद तक सच भी है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से पाक टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की राह लगभग नामुमकिन सी हो गई है।

Uploaded image

पाकिस्तान के लिए सेनीफाइनल की डगर मुश्किल

अगर अब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खेलना है तो उन्हें भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगा और रनरेट भी अच्छा रखना होगा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारतीय टीम के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा। अगर पाक टीम ये मैच गंवाती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।    

Advertisement
Uploaded image

कब से शुरु होगा रमजान?

इस बार रमजान की शुरुआत 28 फरवरी या फिर 1 मार्च से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी डेट अभी साफ इसलिए नहीं हुई है, क्योंकि यह चांद दिखने पर ही निर्भर करता है। रमजान का नया चांद दिखाई देने के बाद ही रमजान की शुरुआत होती है।

ये भी पढ़ें- एक ही दिल है रोहित... पहले अक्षर से हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर बांग्लादेशी खिलाड़ी के जूते का फीता बांधा, इस कप्तान को सलाम

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 11:15 IST