अपडेटेड 21 February 2025 at 09:31 IST
एक ही दिल है रोहित... पहले अक्षर से हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर बांग्लादेशी खिलाड़ी के जूते का फीता बांधा, इस कप्तान को सलाम
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कई ऐसे गेस्चर किए जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs BAN, Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया। इस मुकाबले में भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी से मोहम्मद शमी (Moahmmed Shami) ने पंजा खोला।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरे मैच के दौरान छाए रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। अक्षर ने जाकिर अली को अपनी हैट्रिक का शिकार बनाने के लिए पूरी फील्ड सेट कर दी थी।
अक्षर हैट्रिक से चूके
अक्षर पटेल ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली को ललचाने के लिए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, बल्लेबाज चकमा भी खा गया और गेंद बैट का किनारे पर लगकर पहली स्लिप की दिशा में निकल गई, लेकिन वहां खड़े रोहित शर्मा ने इस आसान से कैच को टपका दिया। जिससे अक्षर का हैट्रिक का सपना टूट गया।
रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
हालांकि इस कैच को छोड़ने के बाद रोहित शर्मा खुद से काफी नाराज दिखे। वे ग्राउंड पर अपना हाथ पीटते नजर आए। इसके बाद रोहित ने फील्ड पर ही हाथ जोड़कर अक्षर पटेल से माफी भी मांगी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इसी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक और दिल जीतने वाली हरकत की।
Advertisement
रोहित शर्मा ने की दिल छू लेने वाली हरकत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान शानदार स्पोर्ट्समैन शिप का परिचय दिया। बैटिंग के दौरान BAN के बल्लेबाज जाकिर अली के शू लेस खुल गए। भारी पैड और दस्तानों की वजह से बल्लेबाज के लिए खुद अपना शू लेस बांधना आसान काम नहीं था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आगे आए और जाकिर अली के जूतों की लेस बांधी। जाकिर अली 68 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
जाकिर अली के शू लेस बांधे
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इन दोनों गेस्चर की जमकर तारीफें हो रही हैं। हालांकि जब रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की हैट्रिक मिस करवाई तो कुछ फैंस गुस्सा भी हुए लेकिन जब उन्होंने देखा कि रोहित शर्मा ने फील्ड पर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी तो फैंस का दिल पिघल गया और वे रोहित शर्मा की इस हरकत पर दिल हार बैठे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 09:31 IST