अपडेटेड 17 February 2025 at 09:22 IST
हार्दिक पांड्या पिछले साल की गलती की सजा अब भुगतेंगे, नहीं खेलेंगे IPL 2025 का पहला मैच, क्यों हुए बैन?
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा है। क्या है वजह?
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का एलान हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं सीजन की सबसे बड़ी राइवलेरी यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया था। हालांकि पांड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने की तरह रहा होगा। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं आखिर क्यों हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे?
आईपीएल का पहला मुकाबला क्यों नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल के एक मैच का बैन लगा है। दरअसल पिछले सीजन में पांड्या तीन बार ओवर रेट के दोषी पाए गए थे। तीन बार ऐसा हुआ जब उनकी टीम समय से अपने पूरे ओवर नहीं फेंक पाई थी। अंतिम मैच में तीसरी बार ये गलती दोहराने के बाद उन्हें 1 मैच की सजा मिली थी। हालांकि तब तक मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी, इसलिए वो इस सजा को नहीं भुगत पाए।
आईपीएल 2024 पांड्या के लिए रहा बेहद खराब
जिसके चलते अब आईपीएल 2025 में पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में बैन रहेंगे और वो ये मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 2025 हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस 14 में से 10 मुकाबले हार गई थी। पॉइंट्स टेबल पर भी 4 जीत के साथ MI आखिरी स्थान पर थी। वहीं दूसरी ओर रोहित से कप्तानी छीने जाने की वजह से फैंस पांड्या से काफी नाराज भी थे।
Advertisement
आईपीएल के बाद हुआ हार्दिक पांड्या का तलाक
फैंस के बीच पांड्या को लेकर इतनी कड़वाहट थी कि उन्हें मैच के बाहर से लेकर मैच के दौरान तक बुरी तरह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। इस दौरान उन्हें जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी यानी उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की उन्होंने भी पांड्या का साथ छोड़ दिया था। पांड्या का 18 जुलाई 2025 में नताशा के साथ तलाक हो गया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 09:22 IST