अपडेटेड 17 February 2025 at 07:57 IST
क्रिकेट के मैदान पर सुपरमैन वाला कारनामा... एबी डिविलियर्स के वो 5 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ना नामुमकिन!
क्रिकेट के इतिहास में जब-जब विस्फोटक बल्लेबाजों या खिलाड़ियों का जिक्र होगा इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा शामिल होगा और ये नाम है एबी डिविलियर्स का।
- खेल समाचार
- 3 min read

AB de Villiers Birthday Special: क्रिकेट के इतिहास में जब-जब विस्फोटक बल्लेबाजों या खिलाड़ियों का जिक्र होगा इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा शामिल होगा और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का नाम होगा। आज 17 फरवरी को डिविलियर्स अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।
एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर आइए उनके कुछ धाकड़ रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन होगा। इसी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में डिविलियर्स ने क्रिकेट में वापसी का पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई थी।
डिविलियर्स के इन रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान
डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने एक ही साल में तीनों उपलब्धियां हासिल कीं और उनमें से दो रिकॉर्ड तो उन्होंने एक ही मैच में बना डाले। साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 की सीरीज के दूसरे वनडे में 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने सनथ जयसूर्या के 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला।
वनडे में सबसे तेज शतक
उसी मैच में डिविलियर्स ने केवल 31 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने कोरी एंडरसन 2014 में 36 गेंदों में ठोके गए शतक का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। डिविलियर्स ने केवल 44 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के की मदद से 149 रन बनाए थे।
Advertisement
वनडे में 64 गेंदों पर जड़े 150 रन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने बाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ केवल 64 गेंदों पर सबसे तेज 150 रन बनाए। यह पारी और भी खास थी, क्योंकि यह सिडनी में 2015 विश्व कप मुकाबले के दौरान दर्ज की गई थी। डिविलियर्स 66 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 17 चौके और 8 छक्के लगाए।
डिविलियर्स ने ODI क्रिकेट में 300+ स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा शतक
डिविलियर्स के नाम वनडे में शतक के दौरान सर्वाधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में 44 गेंदों में 149 रन बनाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की थी। एबीडी ने 338.63 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ पारी का अंत किया।
Advertisement
टेस्ट में भी डिविलियर्स का शानदार प्रदर्शन
डिविलियर्स टेस्ट में भी एक बेहतरीन बल्लेबाज थे। डक पर आउट होने से पहले सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम है। उन्होंने 2008-09 में सेंचुरियन में बांग्लादेश के खिलाफ बिना रन बनाए आउट होने से पहले 78 पारियां खेलीं। डिविलियर्स ने अपने टेस्ट करियर का अंत 114 मैचों में 50.66 की औसत से 22 शतकों के साथ 8765 रन बनाकर किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 07:57 IST