अपडेटेड 24 October 2024 at 16:50 IST

'हम माफी मांगते हैं', IND v NZ पुणे टेस्ट के दौरान पानी की किल्लत से हुई नारेबाजी पर MCA का बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फैंस को हुई पानी की दिक्कत के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने माफी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
mca apologizes to fans after sloganeering over water shortage during ind v nz pune test
IND v NZ पुणे टेस्ट में पानी की किल्लत पर MCA ने मांगी माफी | Image: X

IND v NZ: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पानी की बोतलें पहुंचने में देरी के कारण एमसीए (MCA) स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई और कुछ फैंस ने मेजबान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में मेजबान राज्य क्रिकेट संघ ने इस चूक के लिए माफी मांगी।

भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच गुरुवार को शुरू हुए मुकाबले के लिए लगभग 18 हजार दर्शक मैदान पर पहुंचे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) के ज्यादातर हिस्से में छत नहीं है और धूप में बैठे फैंस जब पहले सत्र के खेल के बाद पानी लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पानी की बोतलें उपलब्ध नहीं हैं।

पानी के लिए बूथ पर लगी भारी भीड़

पानी के लिए बूथ पर भीड़ बढ़ती गई और कुछ देर इंतजार करने के बाद फैंस MCA के खिलाफ नारे लगाने लगे। तब तक सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को शांत करने के लिए पानी की बोतलें बांटनी शुरू कर दी थीं।

Advertisement

MCA ने दिया ये जवाब

MCA सचिव कमलेश पिसल ने फैंस को हुई परेशानी के बाद में मीडिया से बातचीत में कहा- 

Advertisement

हम सभी फैंस से असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे सब कुछ ठीक रहे। हमने पानी की समस्या का समाधान पहले ही कर लिया है। इस बार हमने दर्शकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसमें कुछ दिक्कतें आईं। दरअसल लंच ब्रेक के दौरान कुछ स्टॉल पर पानी खत्म हो गया था, क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी। पानी के कंटेनरों को भरने में हमें 15 से 20 मिनट लगे और चूंकि इसमें देरी हो गई थी, इसलिए हमने उन्हें मुफ्त में बोतलबंद पानी देने का फैसला किया।

बता दें कि ये पूरी घटना सब स्टेडियम के हिल एंड में मीडिया और कमेंट्री सेंटर के पास हुआ, हालांकि स्थिति और खराब नहीं हुई। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्टेडियम में पानी लाने वाले वाहनों को सुबह के समय भारी ट्रैफिक के कारण देरी हो गई। फैंस के एक अन्य समूह को स्टेडियम में फिर से प्रवेश करने की अनुमति के लिए सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा गया, जबकि नियमों के अनुसार उन्हें ऐसा करने की मनाही है। चाय के ब्रेक तक स्थिति को नियंत्रित किया गया।

ये भी पढ़ें- BCCI की चाल ने किया कमाल, Team India की हार का बदला लेने आए खिलाड़ी ने लगाई New Zealand की लंका

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 16:50 IST