अपडेटेड 21 February 2025 at 21:13 IST
खुद को भगवान समझ बैठे हैं महाकुंभ के IIT बाबा, भारत-पाकिस्तान जंग में किसकी होगी जीत? कर दी विवादित भविष्यवाणी
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले IIT बाबा ने बड़ी भविष्यवाणी की है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि इंडिया नहीं जीतेगी।
- खेल समाचार
- 2 min read

IIT Baba Prediction on India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच एक ऐसा मौका होता है जब सिर्फ खेल प्रेमी ही नहीं बल्कि मजदूर से लेकर बजनेसमैन तक अपने टीवी सेट से चिपक जाते हैं। जिसे क्रिकेट के बारे में ठीक से पता भी नहीं होता वो भी इस मैच का गवाह बनना चाहता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज तो हो चुका है, लेकिन दुनियाभर के फैंस की निगाहें 23 फरवरी पर है, जब दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी।
इस महामुकबले से पहले महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया सनसनी बने IIT बाबा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हालांकि, अगर उनकी ये भविष्यवाणी सच साबित हुई तो 140 करोड़ भारतीयों को 40 वोल्ट का झटका लगेगा।
भारत नहीं जीतेगा... IIT बाबा की भविष्यवाणी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें IIT बाबा भारत-पाकिस्तान मैच पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि इस बार कौन जीतेगा तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया- इंडिया नहीं जीतेगी, चाहे जितनी भी ताकत लगा लो।
इंस्टाग्राम पर UNIBIT Games नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें IITian बाबा बोल रहे हैं, ''इस बार हम हरा देंगे इनको, तब तो मानोगे? मैं पहले से कह रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे तुम विराट कोहली या किसी से भी कह दो कि एड़ी चोटी का जोर लगा ले, जीत के दिखा दो बस। मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो? अब देखा जाएगा।''
Advertisement
फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
IIT बाबा के इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और कमेंट्स बॉक्स पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''हम इस वीडियो को सेव करके रख लिए है। अगर इंडिया जीतेगी तो फिर से कमेंट में आऊंगा अपने अंदाज में। एक फैन ने लिखा कि इस बाबा को 23 फरवरी के बाद बताऊंगा मैं।
पहले मैच में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारत की शुरुआत जबरदस्त हुई है। दुबई में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 21:13 IST