अपडेटेड 22 May 2024 at 23:48 IST

श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा कांड, मैच फिक्सिंग के आरोप में फ्रेंचाइजी बर्खास्त; मालिक गिरफ्तार

IPL के बीच और T20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा कांड हुआ है। मैच फिक्सिंग के आरोप में लंका प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी को बर्खास्त कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
srilanka cricket team
srilanka cricket team | Image: ap

LPL Match Fixing: श्रीलंका में IPL की तर्ज पर खेली जाने वाली T20 लीग लंका प्रीमियर लीग (LPL) से बड़ी खबर सामने आ रही है। LPL 2024 सीजन की शुरुआत से पहले ही खलबली मच गई है। दरअसल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने मैच फिक्सिंग के आरोप को लेकर दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी को LPL से बाहर कर दिया है। इस फ्रेंचाइजी के मालिक तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

LPL में मैच फिक्सिंग की कोशिश

श्रीलंका के इस बड़े T20 टूर्नामेंट LPL की फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर के मालिक तमीम रहमान नाम को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई ने गिरफ्तार किया है। श्रीलंकाई खेल मंत्रालय में खेलों से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए गठित विशेष जांच इकाई के एक अधिकारी ने रहमान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कोलंबो की मजिस्ट्रेट अदालत ने रहमान को 31 मई तक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि रहमान को कोलंबो में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के बाद शहर के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।

आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था

Advertisement

बता दें कि कोर्ट की ओर से लगाए गए यात्रा प्रतिबंध के बाद कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों (इमीग्रेशन ऑफिसर) ने रहमान को हिरासत में लिया था। उसे LPL में मैच फिक्स करने की कथित कोशिश के लिए हिरासत में लिया गया था। बड़ी बात ये है कि अभी टूर्नामेंट शुरू भी नहीं हुआ है और मैच फिक्स करने की कोशिश की गई है। बता दें कि LPL 2024 का आयोजन एक से 21 जुलाई के बीच होना है। 2024 T20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। LPL के पांचवें सीजन की नीलामी मंगलवार 21 को कोलंबो में हुई थी, जिसमें 500 स्थानीय और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजियों के बीच मुकाबला होता है।

मैच फिक्सिंग पर SLC का बयान

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एक बयान में कहा-

लंका प्रीमियर लीग ने दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी को तुरंत प्रभाव से बैन करने की घोषणा की गई है। ये फैसला फ्रेंचाइजी के स्वामित्व से संबंधित हालिया घटनाक्रम और इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप के संस्थापक तमीम रहमान के खिलाफ कानूनी मुद्दों के बाद लिया गया है।

बता दें कि दांबुला फ्रेंचाइजी को अप्रैल में बांग्लादेशी उद्यमियों के नेतृत्व वाले इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने खरीदा था, हालांकि उन पर लगे वास्तविक आरोप अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। SLC ने कहा- 

हालांकि रहमान के खिलाफ आरोप स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन लंका प्रीमियर लीग की अखंडता और सुचारू कामकाज अत्यंत महत्वपूर्ण है। फ्रेंचाइजी को बैन करने का उद्देश्य LPL के मूल्यों और प्रतिष्ठा को बनाए रखना है, ये सुनिश्चित करना कि सभी प्रतिभागी आचरण और खेल कौशल के उच्चतम मानकों का पालन करें।

रहमान की मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के प्रयास से संबंधित देश के खेल अधिनियम के दो प्रावधानों के तहत जांच की जा रही थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए LPL अधिकार धारक आईपीजी समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने कहा- 

हम पारदर्शिता और पेशेवरपन के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौर में अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।

बता दें कि हाल ही में श्रीलंका की एक अदालत ने भारतीय नागरिकों योनी पटेल और पी आकाश को अपने पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिया था, क्योंकि दोनों पर कोलंबो में गैर मान्यता प्राप्त लीजेंड्स क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग के लिए आरोप लगाया जाना तय है। पटेल इस गैर मान्यता प्राप्त लीजेंड्स लीग में एक टीम के मालिक हैं। दोनों फिलहाल जमानत पर हैं। उन पर आठ से 19 मार्च के बीच कैंडी के पाल्लेकल स्टेडियम में खेली गई लीग में मैच फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।

श्रीलंका खेल में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया, जब उसने 2019 में इस खतरे के खिलाफ कानून पारित किया। दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को 10 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- IPL क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद से कहां हुई चूक? गावस्कर ने बताया दो टूक

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 23:48 IST