अपडेटेड 23 September 2025 at 19:57 IST

IND vs BAN मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ कप्तान; हाथ से फिसल जाएगा फाइनल का टिकट?

India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में बुधवार को सुपर-4 के मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज लिटन दास चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय है।

Follow : Google News Icon  
litton das injury scare can be big blow for bangladesh if not play against India in asia cup 2025 super 4
चोटिल हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास | Image: @bcci/@BCBtigers/X

India vs Bangladesh Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में बुधवार को सुपर-4 के मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज लिटन दास चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय है।

अगर लिटन दास भारत के खिलाफ मैच से बाहर होते हैं तो ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा। सुपर-4 में अपने पिछले मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने श्रीलंका को पटखनी दी थी। बांग्लादेश की टीम जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, ये आसान नहीं होगा क्योंकि टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और ऊपर से उनका सामना भारत से है, जो एशिया कप 2025 में अभी तक अपराजित है।

चोटिल हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास

भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास दुबई में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी अभ्यास के दौरान उनके बाईं पसली में चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि वो कुछ देर तक मैदान पर ही रहे और बीसीबी के डॉक्टर और टीम फिजियो बायजिद उल इस्लाम उनकी देखभाल कर रहे थे। बाद में लिटन उठे और किनारे से अभ्यास सत्र देखा, लेकिन घटना के बाद बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे।

बीसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को क्रिकबज से कहा, "हम आज लिटन की जांच करेंगे क्योंकि बाहर से वह बिल्कुल ठीक लग रहा है, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले हमें उसका मेडिकल मूल्यांकन करना होगा।"

Advertisement

नहीं खेले लिटन तो किसे मिलेगी जगह?

इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि भारत के खिलाफ मैच में अगर लिटन दास नहीं खेले तो ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा। ये भी जानना जरूरी है कि इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने किसी उप-कप्तान की नियुक्ति नहीं की है, जिससे यह सवाल बना हुआ है कि अगर लिटन बाहर हो जाते हैं तो कार्यवाहक कप्तान कौन होगा। टीम संतुलन के लिहाज से देखें तो परवेज हुसैन इमोन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है। हालांकि, यह अभी भी तय नहीं है कि वह सलामी बल्लेबाजी करेंगे या नहीं।

एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया 
भारत बनाम पाकिस्तान: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया 
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: मंगलवार, 23 सितंबर; शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
भारत बनाम बांग्लादेश: बुधवार, 24 सितंबर; दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सुपर-4 में फंसा पेंच! फाइनल की रेस में भारत के साथ सबसे आगे कौन? समझें एशिया कप 2025 का पूरा समीकरण

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 19:57 IST