अपडेटेड 23 September 2025 at 18:15 IST

सुपर-4 में फंसा पेंच! फाइनल की रेस में भारत के साथ सबसे आगे कौन? समझें एशिया कप 2025 का पूरा समीकरण

Asia Cup 2025 Super-4: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई और फिलहाल टीम इंडिया सिर्फ फाइनल में पहुंचने की नहीं बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो 28 सितंबर को दुबई में भारत का एशिया कप 2025 फाइनल खेलना तय है।

Follow : Google News Icon  
asia cup 2025 super 4 points table scenario to reach final for all teams India hot favourite
सुपर-4 में फंसा पेंच! फाइनल की रेस में कौन आगे? | Image: BCCI/@BCBtigers/@OfficialSLC/X

Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के बाद रोमांच और दोगुना हो चुका है। सुपर-4 के पहले मैच में ही बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर कर दिया। जीत की हैट्रिक लगा चुकी श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है। ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर फैंस ये अनुमान लगा रहे थे कि फाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर हो सकती है, लेकिन अब सुपर-4 में पेंच फंस गया है।

सबसे पहले तो ये बता दें कि सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को धूल चटाई और फिलहाल टीम इंडिया सिर्फ फाइनल में पहुंचने की नहीं बल्कि खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो 28 सितंबर को दुबई में भारत का एशिया कप 2025 फाइनल खेलना तय है।

सुपर-4 में फंसा पेंच!

एशिया कप 2025 में भारत के विजय अभियान को रोकना तो मुश्किल नजर आ रहा है। बड़ा सवाल ये है कि फाइनल की रेस में दूसरी टीम कौन है? इस रेस में फिलहाल बांग्लादेश आगे है, लेकिन असली फैसला तो मंगलवार को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद होगा। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला है, क्योंकि हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

समझें फाइनल का पूरा गणित

सुपर-4 में चार टीमें एक दूसरे से 1-1 मैच खेलगी। पॉइंट्स टेबल पर जो दो टीमें नंबर-1 और 2 पर रहेगी उनका मुकाबला 28 सितंबर को फाइनल में होगा। फिलहाल चारों टीमों ने एक-एक मुकाबला खेल लिया है और उसके अनुसार भारत पहले स्थान पर और बांग्लादेश दूसरे नंबर पर हैं। फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो मैचों में जीत जरूरी होगी। अगर सुपर-4 में 3 मैच खेलने के बाद टीमों के अंक बराबर होते हैं तो फैसला नेट रनरेट से निकलेगा।

Advertisement
Image
एशिया कप 2025 का पॉइंट्स टेबल


एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया 
भारत बनाम पाकिस्तान: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया 
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: मंगलवार, 23 सितंबर; शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
भारत बनाम बांग्लादेश: बुधवार, 24 सितंबर; दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 

इसे भी पढ़ें: मैच जीतकर ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तिलक, पीछे देखा तो हार्दिक किससे मिला रहे थे हाथ? मचा बवाल! जानें VIDEO का सच

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 18:15 IST