अपडेटेड 4 November 2025 at 08:15 IST
Shreyas Iyer को ग्राउंड पर उतरने में लगेगा समय, स्पोर्ट्स सर्जन बोले- 'इस पसली का दर्द आसानी से ठीक नहीं होता...'
Shreyas Iyer : भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ने के दौरान पसली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हेल्थ को लेकर एक्सपर्ट का बड़ा अपडेट आया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कैच पकड़ने के दौरान पसली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी अस्पताल में एडमिट किया गया था। खबरों के अनुसार चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था। आईसीयू में कुछ दिनों तक एडमिट होने के बाद श्रेयस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन डॉक्टर ने अभी उन्हें क्रिकेट ग्राउंड से दूर रहने को ही बोल है। कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया था कि अब पहले से ठीक है और बहुत जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर फिर एकबर बड़ा बयान आया है। जी हां, एक्सपर्ट आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स सर्जन और स्पोर्ट्स साइंस इंडिया के संस्थापक सार्थक पटनायक ने कहा श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर अपडेट दिया है। आइए जानते हैं सार्थक पटनायक ने श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर क्या-क्या कहा है।
ग्राउंड पर आने में 2-3 महीने का समय
आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स सर्जन और स्पोर्ट्स साइंस इंडिया के संस्थापक सार्थक पटनायक ने श्रेयस अय्यर की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'उन्हें खेल में वापसी में उन्हें 2-3 महीने लग सकते हैं'। आगे कहते हैं कि पसली का दर्द आसानी से ठीक नहीं होता, हर बार जब आप सांस लेते या छोड़ते हैं, तो दर्द होती है। पेट के अंदर रक्तस्राव होता है और मरीज को पेट में सूजन और दर्द का अनुभव भी होता है। उनकी बाईं पसली जमीन से सीधे संपर्क में थी, जिसके चलते तिल्ली में गंभीर चोट लगी थी'।
कैच लेते समय हुए थे चोटिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपकने के बाद श्रेयस अय्यर पेट के बल गिर गए थे, जिसके बाद उनकी पसली में गंभीर चोट लगी थी। चोट लगने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर ही दर्द से छटपटाने लगे थे, जिसके तुरंत बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बाद में श्रेयस ने चोट से उबरने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 08:10 IST