अपडेटेड 23 July 2024 at 16:55 IST
VIDEO: बागेश्वर धाम सरकार से मिले वर्ल्ड चैंपियन कुलदीप यादव, श्रीलंका जाने से पहले हुई मुलाकात
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाक स्पिनर कुलदीप यादव ने श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Kuldeep Yadav Took Blessings of Bageshwar Dham Sarkar: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका पहुंच गई है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी टीम के साथ मौजूद हैं, क्योंकि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है। 27 जुलाई से T20 सीरीज शुरू हो रही है।
गंभीर (Gambhir) समेत तमाम खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका में मौजूद हैं, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ी अभी श्रीलंका (Sri Lanka) रवाना नहीं हुए हैं, क्योंकि वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू होने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा समय है। वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी घर पर मौजूद हैं, लेकिन कुछ दिन पहले वो बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच ये मुलाकात गुरु पूर्णिमा पर हुई।
कुलदीप को बताया बालाजी का लाडला
बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) गले में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham) का पटका पहने और पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कुलदीप की तारीफ की और उन्हें बालाजा की लाडला बताया।
Advertisement
बता दें कि कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के पक्के भक्त हैं। उन्हें कई बार बालाजी धाम में जाते और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करते देखा गया है। वो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी धीरेंद्र शास्त्री से मिले थे और उनका आशीर्वाद लिया था।
T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
Advertisement
कुलदीप यादव के 2024 T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो ये शानदार रहा था। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 2024 T20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 राउंड से भारतीय टीम में मौका मिला। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6.95 की बेहतरीन इकोनॉमी से 10 विकेट लिए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट रहा। 29 वर्षीय कुलदीप अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 July 2024 at 16:55 IST