अपडेटेड 23 July 2024 at 16:14 IST

नोएडा में होगा इंटरनेशनल मैच, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा टेस्ट; BCCI करेगा बंदोबस्त

नोएडा वालों के एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल नोएडा वालों को अपने यहां इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांचक देखने को मिलने वाला है।

Follow : Google News Icon  
afghanistan will host test match against new zealand in greater Noida
नोएडा वालों के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का देखेंगे रोमांच | Image: BCCI

Test Match in Noida: क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर रोमांच का डोज मिलने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) फिर एक्शन में दिखने वाली है। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वाइट बॉल सीरीज होने वाली है, लेकिन इस बीच नोएडा (Noida) वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलने वाला है। 

नोएडा (Noida) में इंटरनेशनल मैच होने वाला है। दो शानदार टीमों के बीच नोएडा (Noida) में टेस्ट मैच (Test Match) खेला जाएगा टेस्ट, जिसका सारा बंदोबस्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI करेगा। आइए आपको बताते हैं कि ये किन दो टीमों के बीच होगा और कब होगा। 

नोएडा में इन दो टीमों के बीच टेस्ट

बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) सितंबर में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा। ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। दरअसल BCCI ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को भारत में न्यूजीलैंड (New Zealand) की मेजबानी के लिए 3 वेन्यू मुहैया करवाए हैं, जिनमें से एक ग्रेटर नोएडा भी है। 

Advertisement

BCCI ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को भारत में जो 3 होम वेन्यू आवंटित किए हैं, उनमें ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ हैं। BCCI के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि बाकी दो जगहों पर T20 मैच खेले जाएंगे। ये पहली बार नहीं है कि BCCI ने ऐसा कुछ किया है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हमेशा मुश्किल समय में अफगानिस्तान क्रिकेट का समर्थन किया है। 

अफगानिस्तान ने भारत में पहले भी खेली होम सीरीज

Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इससे पहले भी अपनी ग्रेटर नोएडा में होम सीरीज खेल चुकी है। BCCI ने 2015 में अफगानिस्तान को नोएडा ग्राउंड अलॉट किया था। अफगानिस्तान को भारतीय कोच भी दिए गए थे। अफगानिस्तान ए टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले थे। अब 9 साल बाद अफगानिस्तान टीम एक बार फिर भारत में होम सीरीज खेलेगी, जिसमें राशिद खान टीम की अगुवाई करेंगे। बड़ी बात ये है कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी। फिलहाल दोनों टीमों के बीच इस मैच का शेड्यूल सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें- भारत का गेंदबाजी कोच बनेगा ये दिग्गज! पाकिस्तानी कोच रहते भारतीय बॉलर्स ने उड़ाईं थी धज्जियां

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 July 2024 at 16:14 IST