Advertisement

अपडेटेड 20 June 2025 at 13:13 IST

मैं हूं ना... कोहली-रोहित नहीं तो क्या? नए कप्तान शुभमन गिल से राहुल ने जो कहा, जान बढ़ जाएगी इज्जत; VIDEO वायरल

India vs England: रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल का रोल टीम में काफी अहम है। उन्होंने टेस्ट में भारत का नेतृत्व भी किया है और ऐसे में शुभमन गिल को उनसे अच्छा साथी कोई और नहीं मिल सकता था। राहुल ने भी युवा कप्तान को निराश नहीं किया और नए सफर की शुरुआत से पहले बड़ी बात बोल दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
kl Rahul wins heart said always there to help shubman gill when needed video viral ahead of ind vs eng 1st test
शुभमन गिल से केएल राहुल ने क्या कहा? | Image: AP/ Sony Sports/X

India vs England: टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नए सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को ना सिर्फ टीम की कमान सौंपी गई है, बल्कि वो विराट कोहली की भी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले हैं। जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल कोहली की जगह यानी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे।

शुभमन गिल के लिए ये सफर आसान नहीं होने वाला है। पहली चुनौती ही इंग्लैंड की धरती पर मिली है, जहां भारतीय टीम 18 सालों से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस चैलेंजिंग सफर में शुभमन गिल को एक सीनियर खिलाड़ी का साथ मिला है, जिसने उनसे कहा कि कभी भी जरूरत लगे तो बिना सोचे-समझे मेरे से मदद मांग लेना।

शुभमन गिल से राहुल ने क्या कहा?

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल का रोल टीम में काफी अहम है। उन्होंने टेस्ट में भारत का नेतृत्व भी किया है और ऐसे में शुभमन गिल को उनसे अच्छा साथी कोई और नहीं मिल सकता था। राहुल ने भी युवा कप्तान को निराश नहीं किया और नए सफर की शुरुआत से पहले बड़ी बात बोल दी।

केएल राहुल ने जीता दिल

इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि हम जीत में भी साथ हैं और हार में भी। ये बदलने वाला नहीं है। किसी भी खिलाड़ी को कोई भी जरूरत होगी तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। जब टीम का ऐलान हुआ और शुभमन गिल को कप्तान चुना गया तो मैंने उनसे संपर्क की। मैंने उनसे कहा कि किसी तरह की जरूरत हो या कुछ शेयर करना हो तो मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध हूं।

केएल राहुल ने आगे कहा, ''मेरा मानना है कि लोगों को थोड़ा स्पेस देने की भी जरूरत होती है, तब वो अपना फैसला खुद ले पाते हैं, लेकिन उन्हें जब भी जरूरत होगी मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।''

भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे शुभमन गिल

बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान होंगे। सी.के नायडू भारत के पहले कप्तान थे। विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कैप्टन रहे हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने 68 मैचों में से 40 में जीत हासिल की है और 17 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रोहित के अंदर भारतीय टीम ने 24 मैच खेले। 12 में जीत मिली और 9 में हार झेलनी पड़ी थी। 

इसे भी पढ़ें: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले करुन नायर ने चौंका दिया, मतभेद या कोई और वजह? अचानक क्यों किया टीम छोड़ने का फैसला

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 13:13 IST