अपडेटेड 20 June 2025 at 10:56 IST
Karun Nair Leaves Vidarbha: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। शुक्रवार, 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुन नायर ने बड़ा फैसला लिया है। करुन ने अचानक टीम छोड़ने का फैसला किया है।
अगर आप सोच रहे हैं कि करुन नायर टीम इंडिया का साथ छोड़कर इंग्लैंड से वापस आ रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में टीम बदलने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक करुन नायर अब विदर्भ का साथ छोड़कर घर वापसी करने वाले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले हेडिंग्ले टेस्ट से पहले करुन नायर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। क्रिकबज ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में करुन विदर्भ का साथ छोड़ने वाले हैं। बता दें कि विदर्भ को 2024-25 में रणजी ट्रॉफी जिताने में करुन नायर की अहम भूमिका थी। उनके इस फैसले से टीम को भारी नुकसान होगा इसमें कहीं से दो राय नहीं है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करुन नायर ने बल्ले से आग उगलते हुए 863 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे टूर्नामेंट में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए 779 रन बनाए थे। पिछले सीजन में करुन नायर ने विदर्भ की कप्तानी की थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार करुन नायर अब व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से घर लौट रहे हैं। बता दें कि 2023-24 सीजन से पहले उन्होंने कर्नाटक छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अब वो फिर से इसी टीम के लिए खेलेंगे।
करुन नायर के अलावा आईपीएल 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी विदर्भ छोड़ने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक जितेश अब बड़ौदा के लिए खेलेंगे। जितेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी की थी और विजय हजारे ट्रॉफी में करुन नायर के अंदर खेला था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 10:56 IST