अपडेटेड 18 June 2025 at 14:56 IST
रोहित शर्मा की पत्नी का किसने किया पीछा? घर तक पहुंचा तो आगबबूला हुईं रितिका, वायरल हुआ VIDEO
रोहित शर्मा की पत्नी की तस्वीर खींचते-खींचते ये शख्स उनके घर तक पहुंच चुका था। जब रितिका ने घर में एंट्री ली तब भी ये फोटोग्राफर तस्वीर निकाल रहा था। इसी पर भारतीय कप्तान की बीबी को गुस्सा आया और उन्होंने फोटोग्राफर को डांटा।
- खेल समाचार
- 2 min read

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में बिल्कुल कमी नहीं आई है। कभी-कभी ये लोकप्रियता स्टार खिलाड़ियों और उनके परिवार के लिए सिर दर्द बन जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह फैन की एक हरकत से काफी नाराज हो गई हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा साफतौर से जाहिर हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
वायरल हो रहे वीडियो से ये पता चल रहा है कि कोई प्रशंसक रोहित शर्मा की पत्नी का पीछा करते-करते उनके घर तक पहुंच गया है। इस रवैये से हिटमैन की वाइफ गुस्सा हो गईं और उन्होंने फैन की क्लास लगा दी।
रोहित की वाइफ को क्यों आया गुस्सा?
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार क्रिकेटरों को कभी-कभी भारत में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि दोनों के करोड़ों फैंस हैं जो हर समय उनपर नजर रखते हैं। रितिका का गुस्सा भी ऐसे ही एक फैन पर निकला जो उनकी तस्वीर खींचना चाहता था। हिटमैन की पत्नी अपने घर में थीं। वहीं मेन गेट से बाहर उन्हें एक शख्स दिखा जो उनकी तस्वीर खींच रहा था। इस हरकत पर रितिका आगबबूला हो गईं और कहा कि ये क्या कर रहे हो आप?
रितिका का पीछा करते-करते घर तक पहुंचा?
रोहित शर्मा की पत्नी की तस्वीर खींचते-खींचते ये शख्स उनके घर तक पहुंच चुका था। जब रितिका ने घर में एंट्री ली तब भी ये फोटोग्राफर तस्वीर निकाल रहा था। इसी पर भारतीय कप्तान की बीबी को गुस्सा आया और उन्होंने फोटोग्राफर को डांटा। बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा मैच के बाद रितिका से फोन पर बात कर रहे थे। मुंबई इंडियंस का एक सदस्य उनका वीडियो बना रहा था तभी हिटमैन ने उनसे कहा था कि मत करो यार, मेरी पत्नी को ये पसंद नहीं है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 14:56 IST