अपडेटेड 3 October 2025 at 12:11 IST
'कांतारा' के बाद अब KL Rahul का 'सीटी मार' जश्न... शतक जड़ मुंह में उंगली डाल क्या इशारा किया? VIDEO वायरल
KL Rahul Celebration: केएल राहुल ने पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां और भारत में दूसरा शतक है। 2016 के बाद से उन्होंने घर पर एक भी सेंचुरी नहीं ठोकी थी। इस सूखे का अंत करते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं। शतक पूरा करने के बाद राहुल ने पहले हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा और फिर मुंह में उंगली डालकर सीटी बजाई।
- खेल समाचार
- 2 min read

KL Rahul New Celebration: इंतजार की घड़ी आखिरकार समाप्त हुई। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने 26 पारियों के बाद घरेलू जमीन पर टेस्ट में शतक जड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने ये कारनामा किया। सेंचुरी जड़ने के बाद राहुल ने अनोखे अंदाज में जश्न भी मनाया जो फिलहाल चर्चा का विषय है।
आईपीएल 2025 में जब राहुल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई थी, तब उन्होंने फिल्म 'कांतारा' के अंदाज में जश्न मनाया था। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ उन्होंने नए अंदाज में सेलिब्रेट किया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
केएल राहुल का 'सीटी मार' जश्न
केएल राहुल ने पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां और भारत में दूसरा शतक है। 2016 के बाद से उन्होंने घर पर एक भी सेंचुरी नहीं ठोकी थी। इस सूखे का अंत करते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं। शतक पूरा करने के बाद राहुल ने पहले हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा और फिर मुंह में उंगली डालकर सीटी बजाई। अब ये नया सेलिब्रेशन उन्होंने किसके लिए मनाया है, इसपर से पर्दा उठना बाकी है।
बेटी के लिए मनाया ये जश्न?
सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि केएल राहुल ने ये जश्न अपनी बेटी को समर्पित किया है। बता दें कि स्टार क्रिकेटर हाल ही में पिता बने हैं। पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने 24 मार्च, 2025 को बेटी को जन्म दिया जिनका नाम इवारा है।
Advertisement
अर्धशतक जड़कर आउट हुए शुभमन गिल
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 121-2 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन इस पारी को और बड़ा नहीं कर सके। रीवर्स शॉट खेलते हुए वो रोस्टन चेज का शिकार बने। लंच ब्रेक तक भारत ने 3 विकेट खोकर 218 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 100 रन और विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 14 रन पर नाबाद हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें: IND vs WI: एक ही दिल है बुमराह कितनी बार जीतोगे... सिराज के लिए किया ऐसा त्याग, जान बढ़ जाएगी इज्जत
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 12:11 IST