अपडेटेड 3 October 2025 at 11:22 IST

IND vs WI: एक ही दिल है बुमराह कितनी बार जीतोगे... सिराज के लिए किया ऐसा त्याग, जान बढ़ जाएगी इज्जत

India vs West Indies Test: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन भारत के प्रीमियम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि अपने त्याग से भी दिल जीत लिया। बुमराह चाहते थे कि उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज विकेट लेकर अपना 'पंजा' खोले। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

Follow : Google News Icon  
jasprit bumrah sacrifice for mohammed Siraj wins heart india vs west indies 1st test
सिराज के लिए बुमराह का त्याग | Image: X

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। बुमराह-सिराज की जोड़ी ने गेंद से आग उगली और वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 162 रन पर ढह गई। 44.1 ओवरों में ही मेहमान ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन भारत के प्रीमियम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि अपने त्याग से भी दिल जीत लिया।

खुशी की बात ये है कि इस त्याग में उनका कोई स्वार्थ नहीं था। वो किसी को बिना बताए ऐसा कर रहे थे। जी हां, बुमराह चाहते थे कि उनके जोड़ीदार मोहम्मद सिराज विकेट लेकर अपना 'पंजा' खोले। आइए जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

सिराज के लिए बुमराह का त्याग

41वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जोहान लेन को आउट कर वेस्टइंडीज को 9वां झटका दिया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने इस ओवर में एक भी विकेट लेने वाली गेंद नहीं डाली। उन्होंने जानबूझकर गेंद को ऑफ स्टंप से काफी बाहर रखा। अब सवाल ये है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?

बुमराह ने ऐसा अपने बॉलिंग पार्टनर मोहम्मद सिराज के लिए किया। वो चाहते थे कि सिराज इस पारी में 5 विकेट लें। हालांकि, बुमराह की कुर्बानी काम नहीं आई क्योंकि सिराज पंजा नहीं खोल सके। आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया और सिराज को 4 विकेट से ही संतोष करना पड़ा। भले ही वो पांच विकेट नहीं झटक सके, लेकिन बुमराह की नीयत तारीफ योग्य थी।

Advertisement

पहले दिन रहा भारत का दबदबा

अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन सिराज-बुमराह की जोड़ी के सामने उनके बल्लेबाज नाचते दिखे। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। बाकी का काम कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने किया। वेस्टइंडीज की पारी 162 रनों पर सिमट गई। स्टार ओपनर केएल राहुल दिन के अंत तक डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा। वो 61 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन के स्टंप तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सना मीर है कि मानती नहीं... 'आजाद कश्मीर' वाले कमेंट पर बवाल, अब सफाई में कह दी शर्मनाक बात

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 11:22 IST