अपडेटेड 24 October 2024 at 13:12 IST

KL Rahul के साथ गौतम गंभीर ने किया खेल! कल किया सपोर्ट और आज प्लेइंग XI से बाहर, मीम्स की बरसात

KL Rahul News: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके बाद फैंस गौतम गंभीर के मजे ले रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
kl rahul and gautam gambhir
केएल राहुल और गौतम गंभीर | Image: ap

KL Rahul News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जारी है। बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए। शुभमन गिल फिट होकर वापस आए और केएल राहुल का पत्ता कट गया। हालांकि, फैंस को इसकी उम्मीद नहीं थी क्योंकि बुधवार को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने राहुल के बारे में जो कहा था उससे तो यही लग रहा था कि चाहे सरफराज खान क्यों ना प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप हो जाएं, लेकिन राहुल नहीं होने वाले, लेकिन टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने सबके होश उड़ा दिए।

केएल राहुल के लिए साल 2024 अच्छा नहीं गुजर रहा है। जब वो अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे तब चोट ने उन्हें परेशान किया और वो लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। अब जब वो फिट होकर दोबारा टीम में आए तो बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वो फ्लॉप साबित हुए थे।

केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल गर्दन में अकड़न की वजह से नहीं खेले थे। उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला और उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। सरफराज पहली पारी में तो शून्य पर आउट हुए लेकिन दूसरी इनिंग में शानदार शतक जड़कर बता दिया कि उन्हें रेगुलर मौका मिले तो वो लंबे रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं। वहीं केएल राहुल पहली पारी में जीरो और दूसरी इनिंग में 12 रन बनाकर चलते बने। पुणे टेस्ट के लिए शुभमन गिल फिट हुए तो फैंस ने सोशल मीडिया पर ये मांग कर दी कि प्लेइंग इलेवन से अब सरफराज की छुट्टी नहीं बल्कि केएल राहुल को बाहर किया जाना चाहिए।

गंभीर ने किया था राहुल का समर्थन

Advertisement

पुणे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से केएल राहुल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने फैंस की ही क्लास लगाई और कहा कि हम प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया देखकर नहीं बनाते हैं। उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल का समर्थन किया, लेकिन गुरुवार को जब टॉस हुआ और ये पता चला कि केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से गायब हैं तो फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए और सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात होने लगी।

पुणे टेस्ट में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

Advertisement

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को हराने के लिए गंभीर-रोहित का मास्टरप्लान! ये खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 13:12 IST