अपडेटेड 24 October 2024 at 11:34 IST
न्यूजीलैंड को हराने के लिए गंभीर-रोहित का मास्टरप्लान! ये खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का?
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह शुभमन गिल, आकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है। बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अचानक ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया।
वाशिंगटन सुंदर को रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को नजरअंदाज कर सुंदर को पहले मौका देने का फैसला किया। आखिर इसके पीछे की बड़ी वजह क्या हो सकती है? आइए जानते हैं।
वाशिंगटन सुंदर साबित होंगे तुरुप का इक्का?
अब सवाल ये उठता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में वाशिंगटन सुंदर का चयन क्यों किया गया और अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह कैसे मिल गई। इस सवाल का जवाब हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही दे दिया था और संकेत दे दिए थे कि पुणे टेस्ट में वो सुंदर पर बड़ा दांव खेलने वाले हैं। गंभीर ने मैच से पहले कहा कि न्यूजीलैंड की टीम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, ऐसे में वाशिंगटन सुंदर गेम में आ सकते हैं क्योंकि वो गेंद को बाहर निकालते हैं।
बल्लेबाजी में भी सुंदर कर सकते हैं कमाल
Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में हुए पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पूरी टीम 42 रनों पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में विराट कोहली, सरफराज खान और ऋषभ पंत ने तो शानदार पारी खेली लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। यही वजह है कि वापसी करने के बावजूद टीम इंडिया न्यूजीलैंड को ज्यादा बढ़त नहीं दे सकी। वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने का एक कारण ये भी हो सकता है। युवा ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था।
Advertisement
वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट करियर
वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट खेले हैं। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने अब तक 6 विकेट चटकाए हैं, वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 पारियों में 66.2 की औसत से खेलते हुए 265 बनाए हैं, सुंदर ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 3 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर 96 है।
पुणे टेस्ट में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 11:34 IST