sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 11th 2024, 09:48 IST

कौन विराट कोहली? मैं नहीं जानता, स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियन को पहचानने से किया इनकार, मचा बवाल

Zlatan Ibrahimovic-Virat Kohli: स्वीडन के स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली को नहीं जानते हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
kaun virat kohli main nahin jaanta zlatan ibrahimovic comment
विराट कोहली को नहीं जानते इब्राहिमोविक | Image: instagram

Zlatan Ibrahimovic-Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद किंग कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और वहां भी रिकॉर्ड बना दिया। उनका ये पोस्ट सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे ज्यादा लाइक होने वाला पोस्ट बना। इस बीच खेल जगत के एक स्टार खिलाड़ी ने विराट कोहली को पहचानने से ही इनकार कर दिया है।

जी हां, स्वीडन के स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली को नहीं जानते हैं। एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट नहीं देखते और कोहली नाम के शख्स को नहीं पहचानते हैं।

कोहली को नहीं जानते इब्राहिमोविच

अमेरिका के सोशल मीडिया स्टार डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर को 'आइशो स्पीड' के नाम से जाना जाता है। लोकप्रिय यूट्यूबर विराट कोहली के जबरा फैन हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जब वो न्यूयॉर्क में भारत का मैच देखने पहुंचे थे और विराट कोहली के आउट होते ही गम में डूब गए थे। आइशो स्पीड ने स्वीडन के स्टार स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उनसे विराट कोहली के बारे में पूछा, लेकिन बदले में जो जवाब मिला उससे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि आइशो स्पीड ने इब्राहिमोविच से पूछा, ''आप विराट कोहली को जानते हैं? स्वीडन के फुटबॉलर ने हैरान होकर कहा, ''कौन, विराट कोहली? मैं कोहली तो दूर कभी क्रिकेट भी नहीं देखा है। मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन मैंने इस शख्स का नाम तक नहीं सुना है।''

विराट कोहली के फैन आइशो स्पीड को ये सुनकर अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इब्राहिमोविच को बताया कि कोहली महान खिलाड़ी हैं और अपनी खेल में उन्हें महारत हासिल है। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देशों में लोग क्रिकेट को कम देखते हैं, लेकिन मैं क्रिकेट देखता हूं और विराट कोहली ग्लोबल स्टार हैं। 

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर को पैसों की नहीं परवाह! टीम इंडिया के हेड कोच की सैलरी पर आया चौंकाने वाला अपडेट

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने 5 करोड़ लेने से क्यों किया इनकार, BCCI को इससे मिलेगी सबक? Inside Story

पब्लिश्ड July 11th 2024, 09:48 IST