अपडेटेड 11 July 2024 at 07:43 IST

गौतम गंभीर को पैसों की नहीं परवाह! टीम इंडिया के हेड कोच की सैलरी पर आया चौंकाने वाला अपडेट

Gautam Gambhir Salary: बतौर कोच गौतम गंभीर की सैलरी पर जो अपडेट सामने आया है उसे जानकर आप चौंक जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
big update on gautam gambhir salary as team india head coach
गौतम गंभीर की सैलरी पर बड़ा अपडेट | Image: iplt20.com

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच (Team India Head Coach) नियुक्त किया। गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रहे भारत-श्रीलंका सीरीज से ये जिम्मेदारी संभालेंगे। वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की सैलरी कितनी होगी।

आईपीएल में पिछले 3 सालों से गौतम गंभीर मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे। स्टार पूर्व क्रिकेटर पहले दो साल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और फिर इस साल वो अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर रहे। KKR को चैंपियन बनाने में गंभीर का अहम योगदान रहा। अब सवाल ये भी है कि गंभीर को केकेआर की तरफ से मोटी रकम मिल रही थी, फिर भी उन्होंने भारतीय टीम को कोचिंग करना सही समझा, लेकिन क्या उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हुई है। आइए विस्तार से जानते हैं।

गौतम गंभीर को सैलरी की परवाह नहीं

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से उनकी सैलरी को लेकर खूब बातें हो रही है। लेकिन इस मामले में जो अपडेट सामने आया है उसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच पैसों को लेकर बातचीत पूरी तरह से पक्की नहीं हुई है। सैलरी फाइनल होने से पहले ही गंभीर ने टीम इंडिया के साथ अपना सफर शुरू कर लिया है।

बीसीसीआई के सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक गौतम गंभीर का अभी पूरा ध्यान अपनी टीम को बनाने में है। बीसीसीआई ने उन्हें पूरी आजादी दी है। गंभीर फिलहाल अपने सपोर्ट स्टाफ को चुनने पर ध्यान लगा रहे हैं और उन्हें सैलरी की टेंशन नहीं है।

Advertisement

कितनी होगी गंभीर की सैलरी?

रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर की सैलरी भी पिछले हेड कोच राहुल द्रविड़ जितनी या उसके आसपास रहने की उम्मीद है। द्रविड़ को सालाना 12 करोड़ रुपये मिलते थे। बता दें कि गौतम गंभीर की तरह 2014 में रवि शास्त्री ने भी बिना सैलरी फाइनल किए टीम इंडिया के डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया था। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर, हेड कोच ने PCB चीफ से की शाहीन की शिकायत

इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ से ज्यादा फीस लेंगे गौतम गंभीर? इतनी होगी सैलरी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 07:43 IST