अपडेटेड 31 May 2025 at 20:04 IST

Karun Nair Double Century: करुण नायर... बोले तो अल्ट्रा फायर, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, सरफराज-जुरेल ने भी मचाया गदर

Karun Nair Double Century: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर ने दोहरा शतक ठोंका। नायर के शतक की बदौलत इंडिया ए ने 577 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

Follow : Google News Icon  
Karun Nair Double Century
Karun Nair Double Century | Image: ANI

Karun Nair Double Century: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे हैं चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच में करुण नायर ने शानदार दोहरा शतक जढ़कर अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है। नायर ने अपनी जबर्दस्त पारी में 281 गेंद का सामना करते हुए 26 चौके और एक छक्का लगाया और उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए।

मैच में करुण नायर के अलावा ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने भी शानदार खेल दिखाया। जुरेल ने 94 रनों की पारी खेली वहीं सरफराज 92 रन बना कर आउट हुए। ये दोनों ही खिलाड़ी शतक से चूक गए। तीनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों के दम पर इंडिया-ए मैच में बहुत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत में पहली पारी में 557 रन बनाए हैं।

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में करुणा नायर ने दिखाया 'जौहर'

करुणा नायर ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले दोहरा शतक ठोककर आगामी सीरीज में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उन्होंने जिस तरह बल्ले से जौहर दिखाया है उसे देखकर उन्होंने सभी को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया। नायर ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों ओर क्रिकेटिंग शॉट खेले।

Advertisement

इंडिया-ए ने पहली पारी में बनाए 557 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 557 रन बनाए है। इसमें करुण नायर का शानदार दोहरा शतक शामिल है। उन्होंने 72.60 का औसत से 204 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 94 रनों की पारी खेली वहीं सरफराज खान के 92 रन बनाकर बता दिया कि उनका बल्ला विदेशी धरती पर भी वैसे ही गरजता है जैसे घरेलू मैदानों पर। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल 24 रन, हर्ष दुबे 32 रन, शार्दुल ठाकुर ने 27 रन बनाए। 

Advertisement

इंडिया-ए प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मुकेश कुमार

इंग्लैंड लायंस प्लेइंग इलेवन: टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रीव (कप्तान और विकेटकीपर), डैन मूसली, रेहान अहमद, ज़मान अख्तर, एडवर्ड जैक, जोश हल, अजीत डेल

इसे भी पढ़ें: हेड कोच से भिड़ गए जसप्रीत बुमराह? फिर सारा गुस्सा इस खिलाड़ी पर निकाला
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 20:04 IST