अपडेटेड 15 August 2024 at 21:15 IST

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकता है जो रूट : रिकी पोंटिंग

AUS के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

Follow : Google News Icon  
Joe Root and Sachin Tendulkar
Joe Root and Sachin Tendulkar | Image: X and AP

Sachin Tendulkar Test Record: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बशर्ते इंग्लैंड के इस बल्लेबाज की रनों की भूख और रन बनाने की निरंतरता अगले चार साल तक बरकरार रहे ।

रूट टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए । उन्होंने अब तक 143 टेस्ट में 12027 रन बना लिये हैं । तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं । पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाये हैं और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं । 

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है । वह 33 साल का है और 3000 रन ही पीछे है । देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलता है । अगर वे साल में 10 से 14 टेस्ट खेलते हैं और प्रतिवर्ष 800 से 1000 रन बनाता है तो तीन चार साल में वहां तक पहुंच सकता है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर उसकी रनों की भूख बरकरार रहती है तो वह ऐसा कर सकता है ।’

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्या सच में विदेशी सिंगर जैस्मिन के इश्क में डूबे हार्दिक पांड्या? ये रहे दोनों के प्यार के 2 सबूत | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 21:15 IST