अपडेटेड 15 August 2024 at 07:19 IST
क्या सच में विदेशी सिंगर जैस्मिन के इश्क में डूबे हार्दिक पांड्या? ये रहे दोनों के प्यार के 2 सबूत
Hardik Pandya Girlfriend: ये अफवाह आग की तरह फैल रही है कि हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर Jasmin Walia के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya Girlfriend: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अभी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हुए एक महीने भी नहीं हुए हैं और अब उनका नाम किसी और से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हार्दिक की जिंदगी में एक नई लड़की ने एंट्री मार ली है और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस अफवाह के बाद हर कोई उस लड़की के बारे में जानना चाह रहा है।
हार्दिक और नताशा ने पिछले महीने 18 जुलाई को आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपनी जन्मभूमि यानि सर्बिया चली गईं। कुछ दिनों तक हार्दिक भी क्रिकेट में व्यस्त रहें लेकिन श्रीलंका टी20 सीरीज के बाद उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया। अब सोशल मीडिया पर ये अफवाह आग की तरह फैल रही है कि स्टार ऑलराउंडर ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया ब्रिटेन में लोकप्रिय सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं। 2014 में जैस्मिन ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया और जैक नाइट और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ गाने के कवर अपलोड करना शुरू किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी सीरीज द ओनली वे इज़ एसेक्स से की थी। 2017 में, उन्होंने जैक नाइट के साथ अपना सिंगल बॉम डिग्गी रिलीज़ किया और यह हिट रहा। जैस्मिन ने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में भी अपनी आवाज से धमाल मचा चुकी हैं। उन्होंने 2018 की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने 'बॉम डिग्गी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
हार्दिक-जैस्मिन कर रहे डेट?
सोशल मीडिया पर ये अफवाह तेज है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन ग्रीस में हैं और दोनों एक साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। ये अफवाह को पंख तब लगी जब दोनों ने एक ही लोकेशन से फोटो शेयर की। कहा जा रहा है कि जिस पूलसाइड से जैस्मिन ने अपनी हॉट तस्वीर पोस्ट की है वहां हार्दिक भी मौजूद हैं। इसके अलावा इन दिनों जैस्मिन इंस्टाग्राम पर जो कुछ भी शेयर कर रही है उसे हार्दिक पांड्या जरूर लाइक कर रहे हैं। इन सब बातों को जोड़ते हुए फैंस का मानना है कि नताशा से तलाक के बाद हार्दिक की जिंदगी में अब एक सिंगर की एंट्री हो चुकी है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 07:19 IST
