अपडेटेड 25 September 2024 at 22:26 IST
दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं जितेश शर्मा
जितेश शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में 6 अक्टूबर से शुरू हो रह T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान को पछाड़ सकते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: जितेश शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में 6 अक्टूबर से 3 मैचों की T20 सीरीज खेलने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय T20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं।
टीम की घोषणा इस हफ्ते होने की उम्मीद है। दूसरा T20 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। ऋषभ पंत का ध्यान इस सत्र में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे, जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं।
किशन की वापसी में हो सकती है देरी
रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में ईशान किशन के चयन का ये भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के साथ शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को कार्यभार प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत आराम देने की संभावना है।
Advertisement
कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में शेष भारत और मुंबई के बीच होने वाले ईरानी कप का हिस्सा होंगे। इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे में 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- संन्यास से वापसी करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी! रोहित शर्मा ने यूं ही नहीं कहा- ‘आजकल रिटायरमेंट एक मजाक’
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 22:26 IST