अपडेटेड 22 November 2025 at 06:37 IST
सुपर ओवर के फैसले पर जितेश शर्मा की सफाई, वैभव को न भेजने की वजह और बांग्लादेश से हार का ठीकरा किस पर फोड़ा?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए को बांग्लादेश ए से सेमीफाइनल में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों ने निर्धारित ओवरों में 194/6 ही रन बनाए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए को बांग्लादेश ए से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दोनों ने 20 ओवरों में 194/6 रन ही बनाए। मैच टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में खेला गया, जिसके बाद बांग्लादेश ने मैच अपने नाम किया।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश ए को खेलने का न्योता दिया, बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाया। इसके जवाब में भारत ए ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चल गया।
सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को नहीं भेजा
बांग्लादेश-ए के खिलाफ सेमीफाइनल खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी 38 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें सुपर ओवर में नहीं भेजा गया। वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में न भेजे जाने का निर्णय भारत के लिए बैकफायर कर गया, जिसके कारण भारत ए को हार का सामना करना पड़ा।
एक ही ओवर में गिरे दो विकेट
मैच हारने का एक कारण यह भी है कि भारत के एक ही ओवर में दो विकेट गिर गए। सुपर ओवर में पहली दो गेंदों पर दो विकेट गिर गए। हालांकि, बांग्लादेश पहली गेंद पर विकेट गंवाया था, लेकिन उसके बाद दूसरी गेंद वाइड हो गई, जिसके बाद 1 रन बनते ही बांग्लादेश मैच जीत गई।
Advertisement
हार से सीखना काफी जरूरी है-जितेश शर्मा
बांग्लादेश-ए के खिलाफ हारने के बाद कप्तान जितेश शर्मा ने कहा 'मैच अच्छा रहा, हमारे लिए यह सीख रही और हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। आगे उन्होंने कहा कि टीम के लिए हार-जीत नहीं, बल्कि सीख जरूरी है। हो सकता है कि ये लड़के एक दिन भारत के लिए वर्ल्ड कप भी जीत लाए।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 00:03 IST