अपडेटेड 25 October 2024 at 23:17 IST

जेमिमा के पिता ने ‘धर्मांतरण सभाओं’ के लिए खार जिमखाना का इस्तेमाल करने से किया इनकार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान ने ‘धर्मांतरण सभाओं’ के लिए खार जिमखाना का इस्तेमाल करने से इनकार किया है।

Follow : Google News Icon  
Jemimah Rodrigues and her family
Jemimah Rodrigues and her family | Image: Instagram/JemimahRodrigues

Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान ने शुक्रवार को उन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित खार जिमखाना में उनकी सदस्यता का इस्तेमाल इसमें ‘धर्मांतरण सभा’ आयोजित करने के लिए किया।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने केवल प्रक्रियाओं का पूर्ण पालन करते हुए प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं। खार जिमखाना ने अपनी सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान जेमिमा की सदस्यता रद्द कर दी, क्योंकि कई सदस्यों ने शिकायत की थी कि इवान ने स्टार क्रिकेटर को दिए गए विशेषाधिकारों का कथित तौर पर दुरुपयोग किया है।

आरोपों के जवाब में इवान ने कहा कि उन्होंने सुविधाओं का लाभ उठाते समय सख्त प्रक्रियाओं का पालन किया और जिमखाना में कोई ‘धर्मांतरण सभा’ आयोजित नहीं की गई।

आरोपों पर क्या बोले जेमिमा के पिता?

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महत्वपूर्ण सदस्य जेमिमा रोड्रिग्स के पिता इवान ने एक बयान में कहा- 

हमने अप्रैल 2023 से एक साल के दौरान कई मौकों पर प्रार्थना सभाओं के लिए खार जिमखाना की सुविधाओं का लाभ उठाया था, हालांकि ये खार जिमखाना की प्रक्रियाओं के अनुसार और पदाधिकारियों की पूरी जानकारी में किया गया था।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- 

Advertisement

प्रार्थना सभाएं सभी के लिए खुली थीं और किसी भी तरह से ‘धर्मांतरण सभा’ ​​नहीं थीं जैसा कि मीडिया में दर्शाया गया है। जब हमें प्रार्थना सभा आयोजित करने से रोकने को कहा गया तो हमने जिमखाना के फैसले का सम्मान किया और इसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया।

24 साल की जेमिमा भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ियों में से एक है। वो 2018 में भारत के लिए डेब्यू के बाद 3 टेस्ट, 31 वनडे और 104 वनडे खेल चुकी हैं। खार जिमखाना की प्रंबंधन समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा कि वो जेमिमा का सम्मान करते हैं और उनके पिता को लेकर हुई ये घटना नहीं होनी चाहिए थी। 

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘यह नहीं होना चाहिए था। लेकिन दुनिया इसी तरह चलती है। हमें भारतीय क्रिकेटर के तौर पर उन पर बहुत गर्व है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें देता हूं। वह देश के लिए और ऊंचाईयां छुएं। जिमखाना की सुविधायें उन्हें क्रिकेट की सुविधायें इस्तेमाल करने के लिए दी गई थीं, उनके पिता के इस्तेमाल के लिए नहीं। ’’

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 3 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 23:17 IST